Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 09 November 2020
||National Current Affairs 09 November 2020||International Current Affairs 09 November 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 09 November 2020||
Q.1.. हाल ही में विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया गया है ?
a.06 नवम्बर
b. 08 नवम्बर
c.07 नवम्बर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में Whatsapp ने कितने क्षेत्रीय भाषाओं में Whatsapp Pay को उपलब्ध बनाया है ?
a.07
b.12
c.10
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए कौनसा भारतीय सुपरहीरो ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
a.शक्तिमान
b. चाचा चौधरी
c. आर्यमान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य की तेजपुर लीची को GI टैग प्राप्त हुआ है ?
a. गुजरात
b. राजस्थान
c.असम
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा हाथी पुनर्वास केंद्र’ कहाँ बन रहा
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. केरल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब किसने जीता है ?
a. रिचर्ड हैली
b. मारिया थाटिया
c. सिमोना इलेप
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में अमेजन इंडिया में किस शहर में अपना पहला आल वीमेन वर्चुअल कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की है ?
a.दिल्ली
b. मुंबई
c. बेंगलुरु
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किस राज्य में हजीरा-घोंघा के बीच रो फैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया जाएगा?
a. महाराष्ट्र
b. गुजरात
c. पश्चिम बंगाल
d. इनमें से कोई नहीं
👉👉HPSSSB HAMIRPUR TGT ARTS TEST SERIES 2020=>> BUY NOW
Himachal Pradesh Current Affairs 09 November 2020
||hp current affairs 09 November 2020||hp 09 November 2020 current affairs||
Q.1 हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अमेरिका के किन दो राज्यों से मिलती जुलती है।
Answer कोलोराडो और कैलिफोर्निया
Q.2 जुब्बल के नंदपुर स्थित कंपनी हिली फूड्स द्वारा किस संस्थान के सहयोग से सेब के एप्पल साइडर विनेगर उत्पादन तकनीक से सिरका तैयार किया है।
Answer डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी
Q.3 हाल ही में केनेथ आई. जस्टर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की इनका संबंध किस देश से है
Answer अमेरिका (भारत में अमेरिकी राजदूत)
Q.4 आईटीएमएस व ई-चालान की व्यवस्था को एक साथ लागू करने वाला हिमाचल का पहला शहर कौन सा है
Answer धर्मशाला