Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 14 SEP 2020
||National Current Affairs 14 SEP 2020||International Current Affairs 14 SEP 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 14 SEP 2020||
National & International Current Affairs 14 SEP 2020
||National Current Affairs 14 SEP 2020||International Current Affairs 14 SEP 2020||
Q.1. हाल ही में जारी स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है?
a. हरियाणा
b. गुजरात
c. तेलंगाना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में चीन ने दक्षिण रूस में होने वाले किस संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होने की घोषणा की है ?
a. शौर्य 2020
b. समझौता 2020
c. कॉकस 2020
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में SCO के संस्कृत मंत्रियों की 17वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
a. एस जयशंकर
b. प्रहलाद सिंह पटेल
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में डाक विभाग ने डाक योजनाओं की 100% ग्रामीण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कौनसी योजना शुरू की है ?
a. फाइव स्टार डाक
b. फाइव स्टार गाँव
c. फाइव स्टार मेल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किस के सहयोग से पहली बार कैनबिस दवा परियोजना जम्मू में स्थापित की जायेगी?
a.कनाडा
b. जापान
c. चीन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किसने फलों और सब्जियों को सूक्ष्म कीटाणुओं से मुक्त करने के लिए नया कीटाणुनाशक स्प्रे विकसित किया है ?
a.IIT दिल्ली
b. IIT मुंबई
c.IPFT
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किस राज्य ने सबुज साथी परियोजना के लिए WSIS पुरस्कार जीता है?
a. असम
b. पश्चिम बंगाल
c. त्रिपुरा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में वादिवेल बालाजी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. कॉमेडियन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में UNICEF इंडिया ने बच्चों के अधिकार अभियान ‘फाँ एवरी चाइल्ड’ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में किसे चुना है ?
a. विराट कोहली
b. आयुष्मान खुराना
c. रोहित शर्मा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में थिएम यूएस ओपन के फाइनल में पहुचने वाले किस देके पहले खिलाड़ी बने हैं ?
a. इटली
b. जापान
c. ऑस्ट्रिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में Covid-19 का पता लगाने के लिए किस IIT ने सेल्फ चेक कियोस्क विकसित किया है?
a. IIT दिल्ली
b. IIT गुवाहाटी
c. IIT कानपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12 हाल ही में किसने कैश एडवांस’ नामक क्रेडिट सुविधा शुरू की है ?
a. गूगल पे
b. फ़ोन पे
c. रेजरपे
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में मुंगेर भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को मंजूरी दी है ?
a.राजस्थान
b. बिहार
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किस देश का डिफिसिट इस बजट वर्ष के पहले 11 महीने में रिकॉर्ड 3 लाख करोड़ डॉलर तक पहुच गया है ?
a. जापान
b. रूस
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं
👉HPU CLERK EXAM TEST SERIES 2020:- BUY NOW
👉HPU JOA IT EXAM TEST SERIES 2020:- BUY NOW
Himachal Pradesh Current Affairs 14 september 2020
Question 1 :- हाल ही में बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले किस वरिष्ठ नेत्र रोग विषेशज्ञ को पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित हुए वर्चुअल आई डोनेशन फोर्टनाइट (ईडीएफ) 2020 समारोह के दौरान नेत्र रोग क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं देने पर कॉर्निया हीरो के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है??
Answer :-डा. अशोक कुमार
Question 2 :- हाल ही में किस परियोजना के तहत चयनित 19 आईटीआई को 30 करोड़ 70 लाख 65 हजार रुपए की राशि संस्थागत सुधारकौशल विकास कार्यक्रमों की प्रासंगिकता को बेहतर बनाने के लिए प्रदान की जाएगी??
Answer :-स्ट्राइव परियोजना
👉AUGUST MONTH CURRENT AFFAIRS 2020