Table of Contents
ToggleSWD Hamirpur Steno Typist/ Junior Scale Stenographer Document Evaluation 2023
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर 22 Feb 2023 को Steno Typist/Junior Scale Stenographer के पदों पर साक्षात्कार होने हैं। जिसकी Cut of Date 31 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित की गई है। जो एक्स सर्विसमैन अभ्यार्थी Steno Typist/Junior Scale Stenographer के लिए पात्र हैं, वो निर्धारित तिथि व समय पर मूल दस्तावेजों सहित पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष में उपस्थित हो जाए | Steno Typist/Junior Scale Stenographer से सम्बंधित NCO Code का होना अनिवार्य है। पूर्व सैनिकों के लिए दाखिल (registered) होने का समय प्रातः 10.00 बजे से 11:00 बजे और Document Check का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहार 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है । अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://swd.hp.gov.in http://swd.hp.gov.in/?q= recruitment और सैनिक कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश Helpline Number – 01972-220221 पर सम्पर्क कर सकते है |
More:-
HP GK | Click Here |
Current Affairs PDF | Click Here |
Telegram Group | Click Here |