Search
Close this search box.

रोजगार के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 483 को मिली नौकरी

Facebook
WhatsApp
Telegram

रोजगार के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 483 को मिली नौकरी



थुनाग में रोजगार मेले के दौरान युवाओं की खासी भीड़ उमड़ी। 483 युवाओं को मौके पर नौकरी मिली। इनमें 387 यवुक व 96 युवतियां शामिल हैं। मेले में 1215 युवक और युवतियों ने रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया। मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 38 कंपनियों ने युवाओं के लिए साक्षात्कार करवाए। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि हिमाचली युवाओं को सार्थक रोजगार मिल सके इसके लिए उनकी दक्षता के स्तर को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 201 कार्यक्रमों और मार्गदर्शन शिविर करवाकर 28776 युवाओं को लाभ पहुंचाया गया। प्रदेश के युवाओं को अंग्रेजी भाषा बोलने में दक्षता प्रदान करने के आशय से शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के चुनिंदा 57 प्रशिक्षण संस्थानों में 1800 से अधिक युवाओं को अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। कौशल विकास भत्ता योजना में बीते करीब दो साल में प्रदेश के 1.33 लाख युवाओं के हुनर को निखारने पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्चे गए हैं। उन्होंने उपमंडल थुनाग में रोजगार कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उप-श्रम आयुक्त आरपी राणा और उप-निदेशक रोजगार आरसी कटोच ने विभाग की ओर से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। स्थानीय प्रशासन और शिकारी देवी मंदिर समिति की ओर से एसडीएम थुनाग ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ग्राम पंचायत थुनाग की प्रधान नीलिमा कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रणबीर सिंह, मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन, जिला रोजगार अधिकारी एसआर कपूर, श्रम अधिकारी पीसी ठाकुर मौजूद रहे। उद्योग मंत्री ने प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के 200 पात्र कामगारों को इंडक्शन हीटर और सोलर लैंप भी वितरित किए। लाभार्थियों में सराज के गांव बंसारी, लोंद, चेत, दुधा, घिआर, मजद्वार, दादौन्न, गाड़ा, चमरास, कल्छाम्ब, चेत सोह्जा, डूघा चेत बुराहरा व चोली के लोग शामिल रहे। 



1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!