अग्रिपथ योजना-Agnipath scheme
|| अग्रिपथ योजना-Agnipath scheme|| अग्रिपथ योजना-Agnipath scheme Army|| Agnipath yojana||
अग्निपथ’ योजना को मंगलवार यानि 14 जून 2022 दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया गया है।
‘अग्निपथ’ योजना के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रति माह ₹ 30,000-40,000 का वेतन दिया जायेगा . अग्रिपथ योजना में युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज दिया जायेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह पैकेजबढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही सेना में शामिल युवाओं को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मुहैया कराई जाएगी
योग्यता: आवेदकों की आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया:
- उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के सेवाकाल के लिए होगा
- चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा
- मेरिट और 4 साल के सेवाकाल के दौरान किए प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीयकृत और पारदर्शी मूल्यांकन
- 100% उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकते हैं
देशसेवा में इसका क्या योगदान होगा? .
- विविधता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय अखंडता को सुनिश्चित कर महिलाओं समेत युवाओं को समान अवसर
- सैन्य गुणों से भरपूर सशक्त और कुशल युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण
सशस्त्र बलों के लिए इसमें क्या होगा?
- बेहतर युद्धक तैयारियों के साथ युवाओं और अनुभवियों का श्रेष्ठतम संतुलन
आपके लिए इसमें क्या होगा? .
- एक युवा के लिए सशस्त्र बलों से जुड़कर अग्निवीर बनने का बेहतरीन अवसर
- युवाओं में सैन्य अनुशासन, शारीरिक योग्यता, और एक बेहतर नागरिक बनने का ध्येय होगा जागृत
- नागरिक समकक्षों की तुलना में मिलेगा अच्छा वित्तीय पैकेज
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge