कुर्सी पर बैठने की जल्दी में महिला अधिकारी ने रात को खुलवा दिया बंद दफ्तर
विकास खंड अधिकारी की कुर्सी पर बैठने की जल्दी में अधिकारी ने नियमों को दरकिनार कर रात को ही बंद कार्यालय खुलवाकर ज्वाइनिंग दी। शाम पांच बजे सभी सरकारी कार्यालय बंद हो जाते हैं। विकास खंड अधिकारी सलूणी के पद पर बीस जनवरी को सरकार ने महिला अधिकारी के आर्डर किए थे।
वह जिले से बाहर तैनात थीं। महिला अधिकारी बीस जनवरी रात को सलूणी पहुंचीं। कार्यालय में तैनात दो कर्मचारियों को उन्होंने रात आठ बजे कार्यालय में बुलाया और रात को ज्वाइनिंग दी। कार्यालय में बीडीओ पद पर पहले से तैनात विभागीय अधिकारी सात बजे तक उनके आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह रात आठ बजे पहुंचीं।
वह 21 जनवरी को भी ज्वाइनिंग दे सकती थीं। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से शिकायत की है। फिलहाल, सरकार ने बीडीओ पद पर पुरुष अधिकारी के दोबारा ऑर्डर कर दिए हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने रात को ज्वाइनिंग के मामले की जांच करने की मांग की है। उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ पुरुष अधिकारी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 21 रात को शिमला गए थे। महिला अधिकारी ने रात आठ बजे कार्यालय में जाकर ज्वाइनिंग दी। उनके साथ कार्यालय के दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
बीडीओ इंदु शर्मा ने बताया कि उनके बीस को सलूणी के लिए ऑर्डर हुए थे। उन्होंने कार्यालय में शाम छह बजे ज्वाइन किया। उन्होंने रात को कार्यालय नहीं खुलवाया है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने रात को बीडीओ की ज्वाइनिंग करने की शिकायत की है। इसकी जांच की जाएगी। जो अधिकारी व कर्मचारी इसमें संलिप्त होंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।