जेईई मेन: सार्थक दीवान बने हिमाचल के टॉपर, अक्षित ने शिमला में किया टॉप
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन 2020 के परीक्षा परिणाम में शिमला के सार्थक दीवान हिमाचल के टॉपर बने हैं। उन्होंने 99.9683001 परसेंटाइल हासिल किए हैं। वह शिमला के संजौली के रहने वाले हैं। अप्रैल की परीक्षा के लिए 7 फरवरी से आवेदन जेईई मेन अप्रैल के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन विंडो खुली रहेगी। जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के अंकों के आधार पर जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी आधार पर आईआईटी के लिए अलग से लिस्ट बनेगी।