बैचवाइज भरे जाएंगे 652 पद, सामान्य वर्ग का इंतजार सबसे लंबा, पीटीए और एसएमसी भर्ती के कारण रुक गई थीं बैच की भर्तियां
राज्य सरकार ने शिक्षकों के 3636 पद भरने का फैसला लिया है। इसमें से केवल टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर में ही कुल 1304 पद हैं। इनमें से आधे यानी 652 पद बैचवाइज भरे जाएंगे और इतने ही कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के मार्फत सीधी भर्ती के माध्यम से। इनमें 684 पद टीजीटी कला, 359 टीजीटी नॉन मेडिकल और 261 टीजीटी मेडिकल के हैं।
ये भर्ती कई वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे उन लोगों के लिए एक अवसर है, जिन्होंने करीब 20 से 22 साल पहले बीएड कर रखी है और इसके बाद कई बार टेट की परीक्षा पास कर पात्रता भी बनाकर रखी है। इनमें से सबसे ज्यादा लंबा इंतजार टीजीटी आट्र्स में भी जनरल कैटेगरी का है।
इन्हें अब उम्मीद है कि इस भर्ती से करीब 2 साल का बैकलॉग निकल जाएगा और इन्हें नौकरी मिल जाएगी। दरअसल पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पीटीए पर हुई भर्ती और इससे पहले एसएमसी की भर्तियों ने बैचवाइज नौकरियों के रास्ते में रोड़े अटकाए हैं, लेकिन अब पिछले 2 साल में भर्तियों की गति देखकर लग रहा है कि यह अंतर अब कम हो रहा है।
इन पदों पर होनी है नई भर्ती
टीजीटी 1304
शास्त्री 1049
एलटी 590
जेबीटी 693
कुल 3636