दरान घाटी वन्यजीव विहार-Daran Valley Wildlife Sanctuary
यह वन्य जीव विहार शिमला जिले में स्थित है। इस वन्य जीव विहार की समुद्र तल से न्यूनतम ऊंचाई 2,100 मीटर तथा अधिकत ऊंचाई 3,315 मीटर है। इस क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा 750 मिलीमीटर के लगभग होती है । इस विहार क्षेत्र का तापमान सामान्यतः न्यूनतम — 8°C तथा अधिकतम 17°C होता है। इस विहार क्षेत्र को संरक्षण प्रदान करने के लिए पहली बार 1962 में तथा दूसरी बार 1974 में अधिसूचित किया गया । यह विहार 16,740 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है । इस विहार में देवदार, ओक, शुष्क पर्णपाती आदि वृक्ष पाये जाते हैं। इस विहार में हिमालय क्षेत्र के काले भालू, भूरे भालू, हिरण, रीसस, लोमड़ी, बारहसिंगा, भेड़, नीले भेड़ आदि जीव सुरक्षित हैं। सोलन जिले के दरलाघाट में निजी क्षेत्र की एक सीमेंट परियोजना शुरू की गई है, जिसकी उत्पादन क्षमता 10 लाख टन है। इस परियोजना से 3,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge