नए सेशन के लिए इग्नू में प्रवेश शुरू
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी, 2020 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके अतिरिक्त जो छात्र पहले से जनवरी, 2019 सत्र में बैचलर/मास्टर डिग्री तथा जुलाई, 2019 सत्र में बैचलर/मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में पंजीकृत हैं, वे भी जनवरी, 2020 से प्रारंभ होने वाले सत्र के लिए द्वितीय/ तृतीय वर्ष तथा अगले सेमेस्टर में अब 31 दिसंबर तक ऑनलाइन दूसरी बार पंजीकरण करवा सकते हैं। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए फीस में छूट की सुविधा प्रदान की गई है।
Source:- Divya Himachal