प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर के अर्न्तगत राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं मे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों पर भर्ती
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर की स्थापना के अर्न्तगत राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं मे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों पर सम्बधित पाठशाला प्रबन्धन समिति के साथ अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति की जानी है । जिनका विवरण निम्न प्रकार से है :जमथल, बोहट कसोल, भराथु, जंगलझलेडा खास, दियोली, चमलोग,बिनौला, धरेडा, दसगांव, मानर, बैरी रजादियां, गान्धी रोपा, बध्यात, बागी, जंगल सुंगल, रामबाग, धार टटोह, टटोह, झमाड, सिहडा, काहवी, सिहडा खास, रौडा, दनोह, खैरियां, कोसरियां कनैतां, चंगर, लखनपुर, पंजगांई, महादेव टिक्करी, थडमनाल, धौनकोठी, कनौण, बरयाही, बेनला, चान्दपुर, तरेड, लुहणुकनैतां बल्ह वुलहाणा, मंगरोट, माकडी, रघुनाथपुरा, मण्डी भराडी, बन्दला. कोग, पटटा चनालग, जिनणु, रानी कोटला भोली, डाबर, साई ब्राहमणा, नली चंगर,सुईसुरहाड, दिग्थली, सुरहाड, बुंगार बठोह, आशामझारी, सायर, जुरासी, करोट, घ्याल, टेपरा, त्यामन, जामला, डिब, पलोग, गुतराहन, बागरीडी,राजपुरा नयाई सारली, चंगर पलासियां, दयोथ, लुहारडा,काहली, जुखाला, स्योहला, रीडी, कमलोटा, नालग, सिकरोहा, बैहली,सोहरी, नोआ, राजपुरा खास, गसौड, कोटला,निहराखन बासला, सेलग का घाट,साई खारसी, सोहरा बियंस.घमराडा ।इसके अलावा रिक्त पदों की सूचना सम्बधित पाठशाला और सम्बधित ग्राम पंचायत के सूचना पटट पर भी लगाई गई है, इन पदों पर आवेदनकर्ता अपने -2 आवेदन पत्र खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर जिला बिलासपुर हि०प्र के कार्यालय मे दिनांक 11.04.2022 से दिनांक 26.04.2022 तक जमा करवाये जा सकते हैं आवेदन की शर्ते व संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों बारे खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर के कार्यालय के सूचना पटट पर किसी भी कार्य दिवस में तथा उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर जिला की बैवसाईट www.ddhebilaspur.edu.hp से अपलोड किये जा सकते हैं।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge