मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना -Mukhyamantri Shodh Protsahan Yojana
आज 05 सितम्बर 2022 को हिमाचल प्रदेश मंत्री मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के तहत शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से लगभग 3 वर्षों तक तीन हज़ार रुपये मासिक फैलोशिप दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।
Today, on 05 September 2022, the Himachal Pradesh Board of Ministers has decided to start Mukhyamantri Shodh Protsahan Yojana. Under the Mukhyamantri Shodh Protsahan Scheme, research scholars will be given three thousand rupees monthly fellowship for about 3 years from the date of registration. Mukhyamantri Shodh Protsahan Yojana has been started to motivate the youth for quality research in various fields.