सुंदरनगर के महादेव की नेहा चौहान ने UGC नेट परीक्षा की पास
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के महादेव गांव की नेहा चौहान ने यूजीसी नेट परीक्षा उतीर्ण करके सहायक प्रोफेसर की पात्रता फेलोशिप (जेआरएफ) सहित प्राप्त कर ली है। इस परीक्षा में लगभग 20 हजार अभ्यार्थी बैठे थे। जिसमें मात्र 108 अभ्यार्थी ही उतीर्ण हुए हैं। वर्तमान में नेहा चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से मृदा विज्ञान में पीएचडी कर रही है।
नेहा इससे पूर्व कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा भी उतीर्ण कर चुकी है। बता दें कि नेहा ने इसी विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी (मृदा विज्ञान) की परीक्षा स्वर्ण पदक सहित पास की है। नेहा ने अपनी प्राइमरी की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर महादेव और बारहवीं तक की परीक्षा डीएवी स्कूल सुंदरनगर से पास की है। उल्लेखनीय है कि नेहा कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती थी। जिसके लिए नेहा ने बैंक अधिकारी की नौकरी भी छोड़ दी। इस उपलब्धि का श्रेय नेहा अपने माता अंजना, पिता गंगा सिंह चौहान, अध्यापकों, पति, सास-ससुर व अपने मित्रों को देती है।