हिमाचल में यहां लगेगा रोजगार मेला, 720 को मिलेगी नौकरी
तीन कंपनियां हिमाचल में विभिन्न पदों के लिए 720 भर्तियां करेंगी। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय आईटीआई मंडी में 15 और 16 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू लेने जा रहा है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एसआर कपूर ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान मैसर्ज कंपीटैंट साइनरजीज, मैसर्ज टेली परफोरमेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से कैंपस इंटरव्यू लिया जाएगा। इस दौरान 720 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10 जमा दो और स्नातक पास रखी गई है। आयु सीमा 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए और आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 15 और 16 जनवरी को आईटीआई मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रात: 10 बजे रिपोर्ट करें। साक्षात्कार में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
Social Media(Stay Updated With Us):