1541 एसएमसी शिक्षकों की छुट्टी तय, नई भर्ती की अधिसूचना जारी
हिमाचल के दुर्गम, दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 1541 एसएमसी शिक्षकों की छुट्टी होना तय हो गया है। प्रदेश सरकार ने इन शिक्षकों की जगह अनुबंध आधार पर आरएंडपी नियमों के तहत नई भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से जारी पत्र में शिक्षकों के 3636 नए पद भरने के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट से दो दिसंबर को मिली मंजूरी के बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का पत्र जारी किया।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से नियुक्त किए गए 1541 शिक्षकों की जगह नए शिक्षक भर्ती किए जाएं। सरकार ने शिक्षा विभाग को टीजीटी के 1304, शास्त्री के 1049, जेबीटी के 693 और भाषा अध्यापकों के 590 नए पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है।
टीजीटी के कुल 1304 पदों में से 684 पद आर्ट्स, 359 पद नॉन मेडिकल और 261 पद मेडिकल संकाय से भरे जाएंगे। सामान्य श्रेणी के आर्थिक तौर पर कमजोर आवेदकों को भी इस भर्ती में पहली बार आरक्षण मिलेगा। सालाना चार लाख से कम आय वाले परिवार इस आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से नियुक्त किए गए 1541 शिक्षकों की जगह नए शिक्षक भर्ती किए जाएं। सरकार ने शिक्षा विभाग को टीजीटी के 1304, शास्त्री के 1049, जेबीटी के 693 और भाषा अध्यापकों के 590 नए पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है।
टीजीटी के कुल 1304 पदों में से 684 पद आर्ट्स, 359 पद नॉन मेडिकल और 261 पद मेडिकल संकाय से भरे जाएंगे। सामान्य श्रेणी के आर्थिक तौर पर कमजोर आवेदकों को भी इस भर्ती में पहली बार आरक्षण मिलेगा। सालाना चार लाख से कम आय वाले परिवार इस आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।