Himachal Day
Himachal Day
|
Himachal Day
|
Daily Current Affairs 15 April 2020(Himachal Pradesh,National & International)
Daily Current Affairs 15 April 2020 In Hindi/English National And International Current Affairs 15 April 2020 in Hindi
|
Explanation:-
हाल ही में कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय हो गया है। इसलिए बिरुपाक्ष मिश्रा को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। बिरुपाक्ष मिश्रा पहले कॉर्पोरेशन बैंक में कार्यकारी निदेशक थे। बिरुपाक्ष मिश्रा ने अपनी बैंकिंग करियर की शुरुआत बैंक PO के रूप में की थी। बिरुपाक्ष मिश्रा ने अपनी बैंकिंग करियर की शुरुआत 1984 में की थी।
Question 2 :-हाल ही में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी 0.8% से बढ़ाकर कितनी कर दी है??
Answer :-1.01%
Explanation :-
PBOC ने HDFC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.01% कर दी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) द्वारा हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की प्रक्रिया सेकेंडरी मार्केट लेनदेन के रूप में की गई है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (HDFC) में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) 17.49 मिलियन शेयर शामिल हैं। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) की HDFC में 2,976 करोड़ रुपये साझेदारी है।
Question 3 :-हाल ही में भारत की पहली दूरस्थ स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली कहाँ स्थापित की गई है ??
Answer :- ऋषिकेश के एम्स में
Explanation :–
हाल ही में ऋषिकेश के एम्स में दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। यह भारत की पहली दूरस्थ स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली होगी। यह प्रणाली उत्तराखंड में covid -19 रोगियों की निगरानी के लिए प्रयोग की जाएगी।
Question 4:- हाल ही में रिफत चदिरजी का निधन हुआ। .. वह कौन थे ??
Answer :-आधुनिक इराकी वास्तुकला के जनक
Explanation :-
हाल ही में यस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस साथ अपनी व्यपारिक साझेदारी का विस्तार किया है। यस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस साथ अपनी व्यपारिक साझेदारी का विस्तार का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए उत्पाद लाने के साथ-साथ ग्राहक संबंधित सेवाओं में निवेश करना और उद्देश्य व्यवसाय को बढ़ाना है।
Question 6 :-हाल ही में प्रधानमंत्री ने COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन कब तक बढ़ाने का ऐलान किया है ??
Answer :-3 मई 2020
Explanation :-
प्रधानमंत्री ने COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन 03 मई 2020 तक बढ़ाने का ऐलान किया है इससे पहले लॉकडाउन 25 मार्च से 14 मार्च तक लगाया गया था पर अब इस लॉकडाउन को 03 मई 2020 तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।
Question 7 :-हाल ही में रोजगार मंत्रालय ने वेतन संबंधी शिकायतों का समाधान करने के लिए कितने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है ?
Answer :- 20
Explanation :-
हिमाचल: हर रोज तीन घंटे विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप से मिलेगी पाठ्य सामग्री Like Our Facebook Page Click Here Advertisement With …