Daily Current Affairs 16 April 2020(Himachal Pradesh,National & International)
HIMEXAM .COM द्वारा Daily Current Affairs 16 APRIL 2020(Himachal Pradesh ,National ,International )के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए जाते है . यह प्रश्न-उत्तर गवर्नमेंट एक्साम्स के लिए बहुत ही उपयोगी है । HPSSC,HPSSSB,HP POLICE ,UPSC , SSC , RRB , BANKING STATE PSC प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।HIMEXAM.COM का उदेश्य Daily Current Affairs 2020(Himachal Pradesh ,National ,International ) करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Daily Current Affairs 16 APRIL 2020 In Hindi || Daily Current Affairs 16 APRIL 2020 Current Affairs 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं । ” Himachal Pradesh Current Affairs 16 APRIL 2020 In Hindi||Daily Current Affairs In English
Daily Current Affairs 16 April 2020 (Hindi/English) |
Daily Current Affairs 16 April 2020 In Hindi/English
National And International Current Affairs 16 April 2020 in Hindi
Question 1:-हाल ही में साइकिल रेस टूर्नामेंट “Tour De France” क्यों स्थगित कर दिया गया है ??
Answer :- कोरोना वायरस के कारण
Explanation :-
27 जून को फ्रांस के रिवेरा शहर से शुरू होने वाला साइकिल रेस टूर्नामेंट “Tour De France” को स्थगित कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का मुख्या कारण कोरोना वायरस रहा है।
Question 2 :- हाल ही में रोजर चैपोट का निधन हुआ है।… वह कौन थे ??
Answer :-स्विट्जरलैंड के पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी
Explanation :-
स्विट्जरलैंड के पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी रोजर चैपोट का निधन हो गया है। रोजर चैपोट की मौत का कारण कोरोना वायरस रहा है। रोजर चैपोट ने स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 100 से अधिक खेलों में भाग लिया है। 1964 की विंटर ओलंपिक में स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी रोजर चैपोट ने ही किया था।
Question 3 :-नवंबर में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन करेगा ??
Answer :- भारत
Exaplanation :-
भारत इस साल नवंबर -दिसंबर में होने वाली पुरुषों और महिलाओं की एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की
मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने 1980 में मुंबई में पुरुषों और2003 में महिलाओं की एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। भारत के अभी तक पाँच पुरुष और चार महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके है।
Question 4 :-विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है ??
Answer :-15 अप्रैल
Explanation :-
हर साल 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मानाने का मुख्या कारण कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देना है।
Question 5 :- हाल ही में फ्री-टू-एयर DTH चैनलों पर लाइव काउंसलिंग सेशन का प्रसारण कौन करेगा ??
Answer :-NIOS
Explanation :-
हाल ही में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling-NIOS) ने फ्री-टू-एयर DTH चैनलों पर लाइव काउंसलिंग सेशन का प्रसारण करने का फैंसला लिया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling-NIOS) ने स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल पाणिणी, चैनल शारदा एवं चैनल किशोर मंच, के माध्यम से स्काइप के जरिये लाइव सेशन चलाने का फैंसला लिया है।
Question 6 :-हाल ही में “देखोअपनादेश” वेबिनार श्रृंखला की शुरूआत किसने की है ??
Answer :-पर्यटन मंत्रालय
Explanation :-
हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने “देखोअपनादेश” नामक एक वेबिनार श्रृंखला शुरू की है। इस श्रृंखला का मुख्या लक्ष्य भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में गहरी और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
Daily Current Affairs
Question 7 :-हाल ही में COVID-19 नमूनों की “पूल टेस्टिंग” शुरू करने वाला पहला राज्य कौन होगा??
Answer :- उत्तर प्रदेश
Explanation :-
उत्तर प्रदेश COVID-19 नमूनों की “पूल टेस्टिंग” शुरू करने वाला पहला राज्य होगा। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने उत्तर प्रदेश को “पूल टेस्टिंग” करने की अनुमति दे दी है।
क्या होता है पूल टेस्टिंग ?:-
Question 8 :-हाल ही में एडीबी ने अपने COVID-19 रिस्पॉन्स पैकेज को बढ़ाकर कितना कर दिया है ??
Answer :-20 बिलियन डॉलर
Explanation :-