5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-3)

 

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-3)

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-3)


101.शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से संबंधित था?

(A) किन्नर

(B) खस

(C) किरात

(D) दास


102. भारत के किस प्राचीन ग्रंथ में खस का वर्णन है?

(A) भागवत पुराण

(B) वायु पुराण

(C) बृहत संहिता

(D) उपरोक्त सभी


103. “औदुम्बर” (कौशिक गोत्र) किस साधू के साथ अपना संबंध जोड़ते

(A) वशिष्ठ

(B) भृगु

(C) विश्वामित्र

(D) पराशर


104. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे?

(A) किन्नर

(B) आर्य

(C) नागाजाति

(D) दस्यु


105. किस पुराण के अनुसार “जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गई पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता

(A) शिव पुराण

(B) स्कन्द पुराण

(C) वायु पुराण

(D) गरुड़ पुराण


106. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था?

(A) वर्ची

(B) सुदास

(C) अर्जुन

(D) प्रद्युम्न


107. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) भोट

(B) कोल

(C) राठी

(D) कुलिंद


108. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थी?

(A) महाभारत

(B) ऋग्वेद

(C) मनुस्मृति

(D) योग वशिष्ट


109. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई?

(A) शक

(B) खस

(C) किरात

(D) किन्नर


110. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?

(A) कठोपनिषद् में

(B) ऋग्वेद में

(C) अथर्ववेद में

(D) हितोपनिषद् में


111. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?

(A) 10 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 40 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं


112. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?

(A) ऋषि भारद्वाज

(B) पाणिनि

(C) कपिल मुनि

(D) मेगस्थनीज


113. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?

(A) कटोच

(B) भनकोटिवा

(C) पठानिया

(D) कठवाल


114. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?

(A) जगतचन्द्र

(B) सचेन्दु

(C) गणेशचन्द्र

(D) सुशर्मचन्द्र


115. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?

(A) दुवेन्द्र

(B) दिवोदास

(C) सशांक

(D) पृथु



116. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?

(A) बिलासपुर

(B) Sirmaur

C) महासू

(D) काजा


117. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?

(A) काँगड़ा

(B) कुल्लू

(C) Kinnaur

(D) शिमला और सिरमौर


118. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?

A) किरात

(B) आर्य

(C) Mangol

(D) खासा


119. हिमाचल प्रदेश में उत्तर पश्चिम से प्रवेश करने वाली तीसरी जाति कौन-सी थी?

(A) खासा

(B) किरात

(C) मंगोल

(D) आर्य


120. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे?

(A) कोल

(B) आर्य

(C) गद्दी

(D) खासा


121. प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी ग्रियर्सन के अनुसार हिमालयन भूभाग के प्रथम (पूर्व) परिचित ‘इण्डो-आर्यन्स’ कौन से थे?

(A). खस

(B) नागा

(C) दास

(D) किरात


122. निम्नलिखित में से कौनसी प्राचीन जनजपति अत:-हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी जाती है?

(A) दास

(B) किन्नर

(c) किरात

(D) नाग


123. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमी ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा?

(A) दूसरी सदी

(B) तीसरी सदी

(C) पाँचवी सदी

(D) सातवीं सदी

 124. चम्बा रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र पत्र स्वत्व-संलेख हैं। इनमें लगभग कितने मोहम्मडन (मुस्लिम) काल से भी पहले के हैं?

(A) शून्य

(B) दो

(C) पाँच

(D) सात


125. निम्नलिखित में से किस रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र-पत्र स्वत्व-संलेख हैं?

(A) काँगड़ा

(B) चम्बा

(C) बुशहर

D) सिरमौर


126 हिमाचल प्रदेश के राणाओं और ठाकुरों के बारे में कौन-से मुख्य सूचना स्त्रोत हैं?

(A) राजतरंगिनी

(B) बैजनाथ को प्रशस्तियाँ

(C) चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख

(D) उपर्युक्त सभी


127. एक ताम्रपत्र के अनुसार विक्रमी संवत् 1717 चम्बा शहर, शक संवत्के  अनुसार किस वर्ष में पड़ेगा?

(A) 1582

(B) 1592

(C) 1602

(D) 1612


128. चकली ताँबे के सिक्के जो 10वीं शताब्दी के आसपास मौजूद थे हि.प्र. के किस क्षेत्र से संबंधित थे?

(A) बिलासपुर

(B) काँगड़ा

(C) चम्बा

(D) कुल्लू



129. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक प्राचीन लिपि में से भी पहले के हैं? उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?


(B) शारदा

(C) इंडो-ग्रीक

(D) उपर्युक्त सभी


130. सोहन घाटी, जो 40 हजार वर्ष पूर्व पुराने औजारों की खुदाई के लिए कभी प्रसिद्ध हुई थी, अब कहाँ स्थित है? 

(A) तिब्बत में

(B) नेपाल में

(C) पाकिस्तान में

(D) अफगानिस्तान में


131. औदुम्बरों शासकों के सिक्कों पर कौन-सी आकृति पाई गई है?

(A) कमल

(B) त्रिशूल

Read more

HPSSC JOA IT Previous Year Question Paper 2015

 

HPSSC JOA IT Previous Year Question Paper 2015

HPSSSB Hamirpur led enrollment test for post of JOA IT    . So today we are giving you the Question paper s in PDF Format. You can download as a PDF of  Question paper . The composed test contains inquiries from Himachal GK, Himachal Monuments, waterways, lakes, Himachal Current Affairs,Gk,Logic,Hindi,English,Science,Social Science…check HPSSSB HAMIRPUR-Previous Paper  JOA IT 2015 here:-

HPSSC JOA IT Previous Year Question Paper 2015


👉 CLICK HERE QUESTION PAPER PDF (Series-B) 







                                    Join Our Telegram Group

Read more

Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.