Daily Current Affairs 22 April 2021

Daily Current Affairs 22 April 2021 

||National Current Affairs 22 April    2021||International Current Affairs 22 April   2021||Himachal Pradesh Current Affairs 22 April   2021|| 

Daily Current Affairs 22 April 2021

Q1. प्लास्टिक कचरों को महासागरों में प्रवेश से रोकने के लिए भारत ने हाल ही में किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

A. स्वीडन

B. नार्वे

C. लक्जमबर्ग

D. जर्मनी

Imp. Facts

  • इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच ‘सिटिज़ कॉम्बेटिंग प्लास्टिक इंटर्निंग द मरीन एनर्मट’ परियोजना को 3.5 साल की अवधि के लिए लागू किया जाएगा।
  •  इस परियोजना को चुनिंदा राज्यों (उत्तर प्रदेश, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) और कानपुर, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर शहरों में शुरू किया जाएगा।
  • जर्मनी की राजधानी- बर्लिन
  • चांसलर- एंजेला मार्केल
  •  राष्ट्रपति- फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
  •  संसद- बुंडस्टैग
  • मुद्रा- यूरो

Q 2. 19 अप्रैल 2021 को कैरेबियाई देश क्यूबा के नये राष्ट्रपति के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
A. मिगेल मारियो डियाज़-कैनेल
B. राउल कास्त्रो
C. फिडेल कास्त्रो
D. संचेद लाको निरोमो

Imp. Facts:
  • क्यूबा की राजधानी- हवाना
  •  प्रधानमंत्री- मैनुअल मारेरो क्रुज
  • मुद्रा-पेसो
Q3. “भारतीय बैंकिंग सुधार के जनक” (Father of Indian Banking Reforms) के रूप में प्रसिद्ध किस व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया?
A.संजीत चारी नारायण
B. मैदावोलू नरसिम्हम
C. सुबेक त्रिवेन्द्र दास
D.डी सुब्बाराव

Imp. Facts:
  •  उन्होंने 2 मई, 1977 से 30 नवंबर, 1977 तक RBI के 13वें गवर्नर के रूप में काम किया।
  • नरसिम्हम ने ही ‘वित्तीय सुधार प्रणाली, 1991’ और ‘बैंकिंग क्षेत्र सुधार समिति, 1998’ जैसे समितियों की अध्यक्षता की थी।
  •  मैदावोलू नरसिम्हम का जन्म 1927 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मायडावोलू गांव में हुआ था।
  •  उन्हें वर्ष 2000 ई. में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
Q4. प्रत्येक वर्ष “विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस’ (World Creativity and Innovation Day) कब मनाया जाता है?
A. 22 अप्रैल
B. 23 अप्रैल
C. 21 अप्रैल
D. 24 अप्रैल
Q5. हाल ही में कहां पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) दवारा स्थापित ‘आईटीबीपी वाटर स्पोर्टस एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट (WSAI)’ का उद्घाटन किया गया?
A. नवादा
B. सिंधुदुर्ग
C. गैंगटक
D. न्यू टेहरी
Imp. Facts: :
  •  ITBP- Indo-Tibetan Border Police
  •  स्थापना- 24 अक्टूबर 19621
  •  मुख्यालय- नई दिल्ली
  • महानिदेशक- एस एस देशवाल
  • Motto- शौर्य – दृढ़ता – कर्मनिष्ठा (Valor – Steadfastness and Commitment)

Guler Riyasat

 Guler Riyasat ||Guler Riyasat||Guler Riyasat In Hindi||Haripur Guler|| गुलर रियासत-गुलेर रियासत का पुराना नाम ग्वालियर था। काँगड़ा के राजा हरिचंद …

Read more

Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!