5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-14)
370. चूड़धार चोटी की ऊंचाई कितनी है?
(A) 10,556 फीट
(B) 9636 फीट
(C) 10,906 फीट
(D) 11-966 फीट
371. ‘बकरोटा हिल्स’ रमणीय स्थल कहाँ पर स्थित है?
(A) धर्मशाला
(B) डलहौजी
(C) जोगिंद्र नगर
(D) चम्बा
372. निम्न में से कौन-सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) ऊना
373. प्राचीन काल में, शिवालिक हिल्स कहलाती थी
(A) हिमालय पर्वत
(B) मैनाक पर्वत
(C) जम्बू पर्वत
(D) विध्याचल पर्वत
374. जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल प्रदेश को……से अलग करती है।
(A) तिब्बत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
375. चूड़ चाँदनी का चूड़धार पर्वतमाला……जिले में है।
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
376. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(A) लियो परजियाल
(B) मुल-किला
(C) शिल्ला
(D) ग्ये-फेंग
377. हिमाचल प्रदेश में शिल्ला चोटी की ऊँचाई है।
(A) 7000 मीटर
(B) 7040 मीटर
(C) 7026 मीटर
(D) 7080 मीटर
378. हमीरपुर एवं ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी में स्थित हैं?
(A) बाहरी हिमालय
(B) आंतरिक हिमालय
(C) बृहद हिमालय
(D) इनमें से कोई नहीं
379.. बाह्य हिमालय कहलाता है
(A) निचला हिमालय
(B) शिवालिक
(C) मानक
(D) उपरोक्त सभी
380. लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है?
(A) गेफांग ला
(B) भूसंग ला
(C) लियोपारजिल
(D) गंधमादन
381. कौन-सी पर्वत श्रृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है।
(A) चूड़ चाँदनी
(B) चांसल
(C) हाटू
(D) शाली
>>HP GK THEORY + QUESTION BANK :- CLICK HERE