5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-15)
382. किस देवी को लाटां वाली कहा गया है?
(A) नैना देवी
(B) चिन्तपूर्णी
(C) ज्वालामुखी
(D) चामुण्डा देवी
383. कुल्लू घाटी के मनिकर्ण को किस देवता से जोड़ा जाता है?
(A) वरुण
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) इन्द्र
384. शिरगुल देवता की पूजा किस क्षेत्र में की जाती है?
(A) सिरमौर-शिमला
(B) ऊना-हमीरपुर
(C) बिलासपुर-सोलन
(D) काँगड़ा-चम्बा
385. हि.प्र. के किस क्षेत्र में वासुकी नाग की पूजा प्रसिद्ध है?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) ऊना
(D) चम्बा
386. बिलासपुर जिले के लोग बैसाखी के दिन किस धार्मिक स्थल पर डुबकी लगाते हैं?
(A) मारकण्डा
(B) श्री नैना देवी जी
(C) रुकमणी कुण्ड
(D) हरिद्वार
387. हि.प्र. के किस स्थान पर मारिच देवता की पूजा की जाती है?
(A) हमीरपुर-सुजानपुर
(B) अर्की-कुनिहार
(C) कुमारसेन-कोटगढ़
(D) बिलासपुर-सुंदरनगर
388. बौद्ध संत अविलोकितेश्वर का संबंध किस स्थान से है?
(A) दत्तनगर (शिमला)
(B) रिवालसर (मण्डी)
(C) रिब्बा (किन्नौर)
(D) त्रिलोकपुर (काँगड़ा)
389. तिब्बती धर्मगुरु (विद्वान) रिन-चान-साँग पो कितने वर्षों तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर में ठहरे?
(A) 7 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 20 वर्ष
390. परशुराम की पूजा हि.प्र. की पहाड़ियों में कहाँ से शुरू हुई?
(A) ममेल (मण्डी)
(B) निर्मण्ड (कुल्लू)
(C) नीरथ (शिमला)
(D) उपरोक्त सभी
391. लाहौल क्षेत्र के निवासी किस धर्म में विश्वास करते हैं?
(A) बौद्ध धर्म
(B) कुत्सित बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) हिंदू धर्म
392. अक्तूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच से पहले HPCA ने वर्षा को मैच में खलल न डालने के लिए किस स्थानीय देवता की पूजा करवाई थी?
(A) माहूनाग
(B) भागसूनाग
(C) इन्दरूनाग
(D) कामरूनाग
393. कुमारसेन क्षेत्र का ‘मुख्य देवता’ किसे माना जाता है?
(A) बाडू
(B) कोकस्वार महादेव
(C) कामरू
(D) चतुर्भुज
394. हिमाचल में ‘इष्ट देवता’ का देवता होता है?
(A) व्यक्ति
(B) राज्य
(C) कुल
(D) ग्राम
395. मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?
(A) कच्चा नारियल
(B) सफेद ऊनी शॉल
(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
(D) सोने का छत्र
396. हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा है?
(A) राजा साहिल वर्मन
(B) राजा मारू वर्मन
(C) राजा प्रताप वर्मन
(D) राजा बलभद्र वर्मन
>>HP GK THEORY + QUESTION BANK :- CLICK HERE