5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-17)
414. हि.प्र. के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग कितने प्रतिशत जनजातीय क्षेत्र में आता है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%
415. हि.प्र. के काँगड़ा जिले का क्षेत्रफल लगभग कितने वर्ग किलोमीटर
(A) 3975 वर्ग किलोमीटर
(B) 5739 वर्ग किलोमीटर
(C) 7395 वर्ग किलोमीटर
(D) 9537 वर्ग किलोमीटर
416. हिमाचल प्रदेश के…….जिले को जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमाएँ स्पर्श करती हैं??
(A) काँगड़ा
(B) ऊना
(C) कुल्लू
(D) चंबा
417. हि.प्र. की तिब्बत के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा की लंबाई
(A) 200 कि.मी.
(B) 400 कि.मी.
(C) 300 कि.मी.
(D) 500 कि.मी.
418. हि.प्र. की सीमा जो जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगती है, उसकी कुल लंबाई कितनी है?
(A) 785 कि.मी.
(B) 1220 कि.मी.
(C) 550 कि.मी.
(D) 970 कि.मी.
419. हि.प्र. की चौड़ाई (काँगड़ा से किन्नौर तक) कितनी है?
(A) 125 कि.मी.
(B) 270 कि.मी.
(C) 230 कि.मी.
(D) 270 कि.मी.
420. किन-किन जिलों की सीमा तिब्बत से लगती है?
(A) चम्बा और लाहौल-स्पीति
(B) लाहौल-स्पीति और कुल्लू
(C) कुल्लू और किन्नौर
(D) किन्नौर और लाहौल-स्पीति
421. किन्नौर के अलावा किस जिले की सीमा तिब्बत से लगती है?
(A) चम्बा
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
422. हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला किन पाँच जिलों से घिरा है?
(A) लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मण्डी, काँगड़ा
(B) चम्बा, काँगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, ऊना
(C) हमीरपुर, किन्नौर, शिमला, मण्डी, काँगड़ा
(D) शिमला, लाहौल-स्पीति, सोलन, मण्डी, काँगड़ा
423. किस जिले की सीमा पंजाब के साथ जुड़ी हुई नहीं है?
(A) काँगड़ा
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) सिरमौर
>>HP GK THEORY + QUESTION BANK :- CLICK HERE