5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-4)
151. 1848 ई. के लगभग ब्रिटिशों के खिलाफ काँगड़ा ग्रुप ऑफ स्टेट्स की कौन-सी देशी रियासत उपद्रव में उठ खड़ी हुई?
(A) सिब्बा
(B) नूरपुर
(C) जास्वान
(D) गुलेर
152. जिन ब्रिटिशर्स की 1814-15 के एंग्लो-गोरखा युद्ध में मौत हुई उनकी कबें निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैं?
(A) कुनिहार घाटी
(B) वल्ह घाटी
(C) दांवीं घाटी
(D) लोहार घाटी
153. अंग्रेजों की पहली नसीरी बटालियन में थे
( A) जाट
(B) राजपूत
(C) रोहिल्ला
(D) गोरखा
154. अंग्रेजों ने सतलुज नदी की दाहिनी तरफ की पहाड़ी रियासतों को पंजाब हिल स्टेट और बायीं तरफ की पहाड़ी रियासतों को शिमला हिल स्टेट का नाम दिया? कौन-सी रियासत इस बँटवारे के अंतर्गत उत्तर- दोनों कैटेगरी में शामिल नहीं हो रही थी क्योंकि सतलुज नदी इस रियासत को बीच में से दो बसबर भागों में बाँटती थी?
(A) सुकेत
(B) हण्डूर
(C) कुटलेहर
(D) कहलूर
155. ब्रिटिशर्स ने किसे ‘पंजाब हिल स्टेट्स’ का दर्जा प्रदान किया?
(A) रियासतें जो महाराजा रणजीत सिंह के अधीन थीं।
(B) ब्रिटिश-गोरखा युद्ध में ब्रिटिशर्स द्वारा जीती गई रियासतों को।
(C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थीं।
(D) जो पंजाब से लगती थीं।
156. भारत के किस गर्वनर जनरल ने काँगड़ा के राजा रणबीर चंद को महाराजा रणजीत सिंह से अपने राज्य के कुछ भाग पर अधिकार करने में मदद की थी?
(A) लार्ड वेलेजली
(B) लार्ड कार्नवालि
(C) लार्ड विलियम बैन्टिक
(D) लार्ड डलहौजी
157. ब्रिटिश सरकार किसके माध्यम से रियासतों पर अपना नियंत्रण रखती थी?
(A) पोलीटिकल एजेन्ट
(B) रेजिडेन्ट कमिश्नर
(C) सुपरिटेन्डेंट (राज्य के)
(D) उपरोक्त सभी
158. किस वर्ष व्यास और सतलुज के बीच के क्षेत्रों की प्रभुसत्ता ब्रिटिश सरकार के अधीन आ गई?
(A) 1815 ई.
(B) 1846 ई.
(C) 1830 ई.
(D) 1848 ई.
159. ‘शिमला घोषणापत्र’ के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया?
(A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
(B) महाराजा रणजीत सिंह से संधि
(C) शिमला में पहले (प्रथम) चर्च की स्थापना
(D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरूआत
160. किस वायसरॉय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था-“यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था।”
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉड मिंटो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
161. काँगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति…..ई. सन् में अंग्रेजों के अधीन हुए।
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
162. नाल-देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था। वह थाः
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड एल्गिन
(D) लॉर्ड डफरिन
163. चौपाल, जुब्बल और रावीगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया?
(A) डेविड आक्टरलोनी
(B) जेम्ज बेली फ्रेजर
(C) मार्टिडेल
(D) गिलेस्पी
164. 1815 में हस्ताक्षरित संगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना आधिपत्य और दृढ़ किया
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
(C) सिखों के प्रभुत्व का अन्त
(D) राजा संसारचंद का सम्राट बन जाना प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
165. देशी राज्यों के अन्त के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड हार्डिग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
166. यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों साम्राज्य पर राज करते हैं, फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है।
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
167. कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?
(A) 1820 में
(B) 1828 में
(C) 1846 में
(D) 1857 में
168. यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था?
(A) 1880-1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D). 1825-1827
169. निम्नलिखित में से किसको गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रवीनगढ़ के राणा
(C) शिवानंद रमोल
(D) पं. पद्मदेव
170. मण्डी, सुकेत काँगड़ा और स्पीति किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आए?
(A) 1809 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1858 ई.
171. 1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चम्बा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिंघम
(C) लार्ड लॉरेंस
(D) लार्ड डलहौजी
172. प्रथम विश्व युद्ध के समय काँगड़ा के किस राज्य की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्नचंद
(D) हरिचंद.
173. ‘लार्ड मायो’ किस वर्ष पहली बार मण्डी आए?
(A) 1862
(B) 1866
(C) 1871
(D) 1876
174. द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युद्ध में अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहाँ निर्वासित किया गया था?
(A) अण्डमान
(B) देहरादून
(C) सिंगापुर
(D) अदन
175. क्योंथल के राणा को किस वर्ष ब्रिटिश सरकार द्वारा राजा की उपाधि दी गई?
(A) 1857 में
(B) 1882 में
(C) 1909 में
(D) 1911 में
176. लाम्बाग्रां के जागीरदार को राजा की उपाधि किस वर्ष प्रदान की गई?
(A) 1870 ई.
(B) 1889 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1919 ई.
177. सिरमौर के राजा को 1815 ई. में दी गई सनद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र उसे लौटा दिया गया?
(A) जौनसार-बावर
(B) बाबर
(C) मोरनी
(D) कयार-दा-दून
178. ब्रिटिश सरकार से सनद प्राप्त करने वाली अंतिम ठकुराई निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) कुमारसेन
(B) कुठार
(C) थरोच
(D) दरकोटी
179. हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने ‘बेगार प्रथा’ के उन्मूलन की मांग की थी, जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी?
(A) सुकेत
(B) चम्बा
(C) धामी
(D) क्योंठल
180. 1929 में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) ऑल इंडिया स्टेट पीपल कॉन्फ्रेन्स
(C) गदर पार्टी के क्रान्तिकारियों
(D) भारतीय किसान सभा
181. हिमाचल प्रदेश के कुछ अन्य राज्यों में प्रचलित ‘बेगार प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
(A) बेरोजगारी
(B) मजदूरी दिए बिना जबरन कार्य करवाना
(C) बंधुआ मजदूरी
(D) हल चलाने वाले का भूमि पर स्वामित्व
182. बुशहर रियासत में रीत विवाह की प्रथा किस वर्ष समाप्त कर दी गई?
(A) 1915 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1925 ई. में
(D) 1930 ई. में
183.शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से संबंधित था?
(A) किन्नर
(B) खस
(C) किरात
(D) दास
184. भारत के किस प्राचीन ग्रंथ में खस का वर्णन है?
(A) भागवत पुराण
(B) वायु पुराण
(C) बृहत संहिता
(D) उपरोक्त सभी
185. “औदुम्बर” (कौशिक गोत्र) किस साधू के साथ अपना संबंध जोड़ते
(A) वशिष्ठ
(B) भृगु
(C) विश्वामित्र
(D) पराशर
186 पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे?
(A) किन्नर
(B) आर्य
(C) नागाजाति
(D) दस्यु
187. किस पुराण के अनुसार “जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गई पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता
(A) शिव पुराण
(B) स्कन्द पुराण
(C) वायु पुराण
(D) गरुड़ पुराण
188. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था?
(A) वर्ची
(B) सुदास
(C) अर्जुन
(D) प्रद्युम्न
189. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) भोट
(B) कोल
(C) राठी
(D) कुलिंद
190. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थी?
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति
(D) योग वशिष्ट
191. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई?
(A) शक
(B) खस
(C) किरात
(D) किन्नर
192. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?
(A) कठोपनिषद् में
(B) ऋग्वेद में
(C) अथर्ववेद में
(D) हितोपनिषद् में
193.ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
194. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?
(A) ऋषि भारद्वाज
(B) पाणिनि
(C) कपिल मुनि
(D) मेगस्थनीज
195. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?
(A) कटोच
(B) भनकोटिवा
(C) पठानिया
(D) कठवाल
196. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?
(A) जगतचन्द्र
(B) सचेन्दु
(C) गणेशचन्द्र
(D) सुशर्मचन्द्र
197. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
(A) दुवेन्द्र
(B) दिवोदास
(C) सशांक
(D) पृथु
198. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?
(A) बिलासपुर
(B) Sirmaur
C) महासू
(D) काजा
199. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) Kinnaur
(D) शिमला और सिरमौर
200. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?
A) किरात
(B) आर्य
(C) Mangol
(D) खासा