5000+ HP GK Question Answer Series By Himexam(Set-47):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में 5000+ हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 47 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
864. किस क्षेत्र के निवासी उसी मार्ग से पाण्डवों के प्रत्यागमन की प्रतीक्षास्वरूप अनेक त्यौहार मनाते हैं, जिसका वचन उन्होंने स्वर्गारोहण के समय दिया था ?
(a) चम्बा
(b) सोलन
(c) सिरमौर
(d)भरमौर
865. किस बात से प्रभावित होकर सिरमौर के राजा ने गूर्जरों को अपने राज्य में वसने का न्यौता दिया ?
(a) वह उनके मनभावन नयननक्श से प्रभावित था।
(b) वे उसे मेहनतकश और ईमानदार प्रतीत हुए । (
c) अपनी ससुराल में गूर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा।
(d) वह अपने राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहता था।
866. सन् 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की ?
(a) राजा धरम प्रकाश
(b) राजा बुद्धि प्रकाश
(c) राजा उदय प्रकाश
(d) राजा करम प्रकाश
867. सुकेती जीवाश्म पार्क _____जिले में है।
(a) मण्डी
(b) कुल्लू
(c) किन्नौर
(d) सिरमौर
868. राजा दुर्गा सिंह कहाँ के आखिरी शासक थे ?
(a) सुकेत रियासत
(b) चम्बा रियासत
(c) नालागढ़ रियासत
(d) बघाट रियासत
869. सोलन जिला कब बना ?
(a) 1966 में
(b) 1971 में
(c) 1972 में
(d) 1975 में
870. निम्नलिखित देशी रियासतों में से कौन वर्तमान सोलन जिले का भाग नहीं है ?
(a) मांगल
(b) बेजा
(c) थरोच
(d) बाघल
871. स्वतंत्रता के पूर्व पटियाला के महाराजा की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(a) शिमला
(b) नालदेहरा
(c) मेरोब्रा
(d) चायल
872. पूर्व राजवंशी राज्य बाघल और बघाट किस जिले के भाग थे ?
(a) सिरमौर
(b) शिमला
(c) सोलन
(d)बिलासपुर
873. ‘निर्मण्ड’ किससे संबंधित है? (कुल्लू जिले का एक स्थान)
(a) वशिष्ठ
(b) विश्वामित्र
(c) जमदग्नि
(d) परशुराम
874. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्व है ?
(a) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कंदगुप्त के अभियानों का विवरण है
(b) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी।
(c) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है।
(d) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है।
875. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था ?
(a) बहादुर सिंह
(b) जगत सिंह
(c)कैलाश पाल
(d) मानसिंह
876. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है ?
(a) फाहियान
(b) मेगास्थनीज
(c) हुएन–सांग
(d) वांगहुएनत्से
877. कुल्लू जिले का ‘मलाना गाँव’ किस बात के लिये प्रसिद्ध है ?
(a) खनिज भंडार
(b) महादेव मंदिर
(c) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
(d) चाँदी भंडार
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।