5000+ HP GK Question Answer Series By Himexam(Set-50):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में 5000+ हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 50 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
906. कांगड़ा पर चढ़ाई करने के लिये गोरखों को किस राजा ने बुलाया था ?
(a) मोहन सिंह
(b) संसारचन्द
(c) इश्वरी सेन
(d) सिद्धसेन
907. अंग्रेजों ने कांगड़ा मुख्यालय को कब धर्मशाला स्थानांतरित किया था ?
(a) 1830 AD
(b) 1838 AD
(c)1846 AD
(d) 1855 AD
908. पहाड़ी राज्यों के मामलों में अनुसूचित हस्तक्षेप के कारण पंजाब के सूबेदार रियाज बेग क खिलाफ बने परिसंघ से कौन अलग रहा ?
(a) छतरसिंह – चम्बा
(b)राजा सिंह -गुलेर
(c) धीरजपाल – बसोहली
(d)जगत सिंह – कांगड़ा
909. राजा संसारचन्द के किस कदम ने पहाड़ी शासकों को गोरखाओं को कांगड़ा पर आक्रमण कर उसे नियंत्रित करने के लिये प्रेरित किया ?
(a) कांगड़ा किले वापस लेने में उसकी असफलता
(b) कहलूर रियासत पर आक्रमण करके कुछ क्षेत्रों को हथियाने पर
(c) सिख मुखिया जस्सा सिंह रामगढ़िया से गठजोड़ करने के कारण
(d) कन्हैया मिस्ल के सिख मुखिया जयसिंह के हाथों हार जाने पर
910. प्राचीन काल में कांगड़ा को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) नागरकोट
(b) किलाड़
(c) जालंधर
(d) कौरवपुर
911. गुलेर रियासत की स्थापना (1405 ई. मे) किसने की थी ?
(a) कर्मचन्द
(b) हरीचन्द
(c) रूपचन्द
(d) पृथ्वीचन्द
912. चिन्मया तपोवन आश्रम किस जिले में स्थित है ?
(a) हमीरपुर
(b) कुल्लू
(c) मंडी
(d) काँगड़ा
913. पाणिनी ने त्रिगतों का उल्लेख ‘आयुधजीवी संघ’ के रूप में किया है। आयुवजीवी से अभिप्राय है-
(a) असत्कारशील लोग
(b) लड़ाकू प्रजाति
(c) संगीत प्रेमी
(d) युद्धोन्मादी
914. नूरपुर के वजीर राम सिंह पठानिया की मृत्यु कहाँ हुई थी जिन्होंने द्वितीय अंग्रेज-सिख युद्ध के दौरान अंग्रेजों का कड़ा मुकाबला किया था ?
(a) म्यामार
(b) सिंगापुर
(c) अंडमान
(d) पांडिचेरी
915. सन् 1848 ई. में हिमाचल प्रदेश का नूरपुर राज्य वह पहला राज्य था जहाँ ब्रिटिशों के विरुद्ध विद्रोह हुआ था। इस विद्रोह के नेता थे
(a) वजीर श्याम सिंह
(b) राम सिंह पठानिया
(c) राजा विधिचन्द
(d) पहाड़चन्द
916. निम्नलिखित में से कौन सा जिला प्राचीनकाल में त्रिगर्त क्षेत्र का हिस्सा नहीं था?
(a) चम्बा
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) ऊना
917. निम्नलिखित में से क्या कांगड़ा जिला में स्थित नहीं है ?
(a) शहीद स्मारक
(b) ब्रजेश्वरी मंदिर
(c) चामुण्डा स्मारक
(d) पंजपुला
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |