Table of Contents
ToggleAccounts MCQ For Competitive Exam Set-1
||Accounts MCQ For Competitive Exam Set-1||Accounts Question Answer For Competitive Exam Set-1||
1.Total debtors account is prepared to know:
कुल देनदार खाता बनाया जाता है :
(a) Credit purchase / उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(b) Credit sales / उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(c) Cash sales / नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) देनदार खाता (Debtors Account) – किसी फर्म या
2.On seizer of goods by the hire vendor, the balance of the assets account transferred to :
किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है :
(a) Profit loss account / लाभ-हानि खाते में
(b) Hire vendor account / किराया विक्रेता खाते में
(c) Goods repossessed account / माल वापसी खाते में
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. The maturity period of treasury bill is :
ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है :
(a) 91 days / 91 दिन
(b) 364 days /364 दिन
(c) Both (a) and (b) / दोनों (a) और (b)
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. Indian accounting standards are issued by :
भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है :
(a) Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक
(b) Central Government / केंद्रीय सरकार
(c) State Government / राज्य सरकार
(d) institute of Chartered Accountants of India /भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान
5.Basic objectives of financial management is :
वित्तीय प्रबंन्धन का मूल उद्देश्य है :
(a) Maximisation of sales / विक्रय को अधिकतम करना
(b) Maximisation of wealth/सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(c) Maximisation of profit / लाभों को अधिकतम करना
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
6.Zero base budgeting was first used in:
शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया :
(a) United States of America / संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) England/इंग्लैंण्ड में
(c) Germany / जर्मनी में
(d) India / भारत में
7.Which of the following is not a basic principle of accounting ? /
निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है?
(a) Principle of expenses / व्ययों का सिद्धांत
(b) Principle of full disclosure / पूर्व प्रकटीकरण का सिद्धांत
(c) Principle of historical cost / ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत
(d) Principle of cost and benefit / लागत एवं लाभ का सिद्धांत
8.The most rigorous test of liquidity is :
तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है :
(a) Current ratio / चालू अनुपात
(b) Absolute liquid ratio / पूर्ण तरलता अनुपात
(c) Quick ratio / तरल अनुपात
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
9.’A plan is a trap to capture the future.’ This statement is of :
नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।’ यह कथन है :
(a) Allen / ऐलन का
(b) Terry / टेरी का
(c) Hurley / हर्ले का
(d) Newman / न्यूमैन का
10. Principle of indemnity applies in :
क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है :
(a) Life insurance / जीवन बीमा में
(b) Life and fire insurance / जीवन एवं अग्नि बीमा में
(c) Life and marine insurance / जीवन एवं समुद्री बीमा में
(d) Marine and fire insurance / समुद्री एवं अग्नि बीमा में
||Accounts MCQ For Competitive Exam Set-1||Accounts Question Answer For Competitive Exam Set-1||