Table of Contents
ToggleAditi Scheme:-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : ‘अदिति योजना’ की शुरुआत की जाने इसके बारे में
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : ‘अदिति योजना’ की शुरुआत की’
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अपने हितों को सुरक्षित रखने के लिए रक्षा आत्मनिर्भरता जरूरी है।
- इसके साथ ही उन्होंने रक्षा क्षेत्र में जटिल, नायाब और सामरिक लिहाज से उपयोगी तकनीक विकसित करने वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये की अदिति योजना शुरू करने का एलान किया है।
- योजना के तहत रक्षा क्षेत्र में नवोन्मेषी काम करने वाले स्टार्टअप को 25 करोड़ रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- यह योजना फिलहाल दो वर्ष के लिए है।
- इसका संचालन रक्षा मंत्रालय के उत्पादन विभाग के तहत किया जाएगा।
- डेफकनेक्ट 2024 के उद्घाटन के दौरान योजना का एलान करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि यह योजना रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ने में मील का पत्थर साबित होगी।
- उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीक में एक कदम आगे रहना होगा।
- इसके लिए एक्टिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी विद आईडेक्ट (अदिति) योजना युवाओं को रक्षा क्षेत्र में नावाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
- उन्होंने देश के युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर युवा जुट जाएं, तो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य जरूर पूरा होगा।
Defense Minister Rajnath Singh:Launched “Aditi Scheme”
- Defense Minister Rajnath Singh said that defense self-reliance is necessary to safeguard our interests at the global level.
- Along with this, he has announced to launch Aditi Scheme of Rs 750 crore to promote startups developing complex, unique and strategically useful technology in the defense sector.
- Under the scheme, financial assistance up to Rs 25 crore will be given to startups doing innovative work in the defense sector.
- This scheme is currently for two years.
- It will be operated under the Production Department of the Defense Ministry.
- Announcing the scheme during the inauguration of DefConnect 2024, Defense Minister Rajnath said that this scheme will prove to be a milestone in rapidly moving towards self-reliance in the defense sector.
- He said that to become self-reliant in the defense sector, we will have to stay one step ahead in technology.
- For this, Acting Development of Innovative Technology with IDECT (ADITI) scheme has been started to encourage the youth for innovation in the defense sector.
- Expressing confidence in the youth of the country, he said that if the youth unite, then the goal of self-reliant India will definitely be achieved.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |