Arihant HP GK Question Answer Series Set-1
||Arihant HP GK Question Answer Series Set-1||Arihant Himachal Pradesh GK Question Answer Series Set-1 in hindi||
1. चम्बा से किस राजा का शिलालेख प्राप्त हुआ है?
(a) अशोक
(b) हर्षवर्द्धन
(c) मेरु
(d) सुशर्मचन्द्र
2. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?
(a) शारदा
(b) इण्डो-ग्रीक
(c) नागरी
(d) ब्राह्मी
3. कुल्लू से प्राप्त सिक्कों पर किस राजा का नाम अंकित है?
(a) अशोक
(b) विर्यास
(c) कनिष्क
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. हिमाचल प्रदेश का सबसे पुरातन विवरण किसने किया है?
(a) पाणिनि
(b) ह्वेनसाँग
(c) विशाखदत्त
(d) टॉलमी
5. किसने कुल्लू की वंशावली प्राप्त की?
(a) टॉलमी
(b) कैप्टन हारकोर्ट
(c) वीरयश
(d) रामवर्मा
6. निम्न में से किस ग्रन्थ में हिमाचल का वर्णन नहीं मिलता है?
(a) आरण्यक
(b) वेद
(c) पुराण
(d) महाभारत
7. प्राग-वैदिक काल में शिवालिक श्रेणी के मूल निवासी थे
(a) दस्यु
(b) खस
(c) किरीत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. हिमाचल प्रदेश के सबसे प्राचीन निवासी हैं
(a) कोल
(b) भील
(c) गोण्ड
(d) शक
9. 3000 ई.पू. हिमाचल में प्रवेश करने वाली प्रजाति है
(a) किरात
(b) खस
(c) कोल
(d) नाग
10. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थीं?
(a) महाभारत
(b) ऋग्वेद
(c) मनुस्मृति
(d) योगवशिष्ठ
11. प्रदेश के अनार्य राजा शम्बर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
(a) दुगेन्द्र
(b) दिवोदास
(c) सशांक
(d) पृथु
12. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कहाँ का रहने वाला था?
(a) चम्बा
(b) काँगड़ा
(c) कुल्लू
(d) किन्नौर
13. सिरमौर की रेणुका झील निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) जमदग्नि
(b) वशिष्ठ ऋषि
(c) परशुराम
(d) व्यास ऋषि
14. वैदिक काल में प्रदेश में स्थित स्थानीय कबायली गणतन्त्रों को कहते थे
(a) विश
(b) कुल
(c) जनपद
(d) राज्य
15. किस जनपद के वासी शैव भक्त थे?
(a) त्रिगर्त
(b) कुलिन्द
(c) औदुम्बर
(d) कुलूत
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge