Table of Contents
ToggleAsha Workers Recruitment 2022(Hamirpur District)
||Asha Workers Recruitment 2022(Hamirpur Distt)||Asha Workers Jobs Notification & Online Application form 2022(Hamirpur District)||
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर जिला हमीरपुर (हि.प्र.) में शहरी/ग्रामीण आशा कार्यकर्ता पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। शहरी आशा कार्यकर्ता पदों को नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है और ग्रामीण स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पात्र उम्मीदवार उक्त पद हेतु आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ खंड चिकित्सा अधिकारी को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से कर सकते हैं। आवेदन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी से किसी भी कार्यालय दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 19/09/2022 है।
चयन हेतु योग्यता व शर्ते:-
1. प्राथी उसी बार्ड या ग्राम पंचायत की स्थाई महिला निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड/ग्राम पंचायत के लिए आवेदन करना चाहती है।
2. प्रार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए। विवाहिता/विधवा/ तलाकशुदा/परित्यक्त/ महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
3. प्रार्थी को शैक्षणिक योग्यता शहरी स्तर के लिए दसवीं पास और ग्रामीण स्तर के लिए आठवीं पास होनी चाहिए।
4. प्रार्थी आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय/खंड चिकित्सा अधिकारी को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजें प्रार्थना पत्र 19.09.2022 तक सम्बन्धित कार्यालय को प्राप्त हो जाने चाहिए। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
5. आवेदन कर्ता स्थानीय भाषा बोलने में निपुण हो
6. आवेदन कर्ता अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड शैक्षिणक योग्यता प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (दसवीं कक्षा का विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र अथवा जन्म प्रमाण-पत्र), स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र (स्थाई प्रधान या समकक्ष से प्रमाणित हो), बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), एकल नारी/ विधवा प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) की प्रतियां तथा अपनी दो पासपोर्ट फोटो अपने आवेदन के साथ संलग्न करें। नोट:- किसी भी आपत्ति हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। (फोन: 01972-222223)
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge
Join Our Telegram Group :- Himexam