Table of Contents
ToggleAsha Workers Recruitment 2022(Sundernagar,Mandi)
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि समेकित बाल विकास सेवाएं परियोजना जिला मंडी हि.प्र. अंतर्गत निम्न आंगनवाड़ी केंदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर दिनांक 12.10.2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार आवेदन हेतु समस्त वॉचित दस्तावेजों की छाया प्रतियों सहित सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर जिला मंडी के कार्यालय में दिनांक 12.10.2022 तक आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इन पदों हेतु अनिवार्य योग्यताएं है। उक्त पदों हेतु केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित सर्वे क्षेत्र में 01.01.2022 से सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो जिस बारे आवेदनकर्ता का परिवार 01.01.2022 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु इस अधिसूचना की तिथि को 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय समस्त साधनों से 35000/- रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए इस बारे नवीनतम प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया होना चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड से 10+2 पास होनी चाहिए। आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से 8वीं पास होनी चाहिए, परंतु कोई भी 8वीं पास उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में 5वीं पास उम्मीदवार के मामले में भी विचार किया जाएगा यदि वह अन्य सभी शर्तें पूरी करती हो। इसके अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका/ बाल सेविका बालवाड़ी अध्यापिका/ नर्सरी अध्यापिका संबंधित पंचायत को सिलाई अध्यापिका/ ईसीसीई केंद्रों में शिशु पालिका के रूप में कार्य अनुभव को अधिमान दिया जाएगा। स्टेट होम आश्रिता बालिका आश्रम आश्रिता/ अनाथ विधवा/परित्यकता/ तलाकशुदा/ विवाहिता महिला जिसका पति पिछले सात सालों से लापता हो को भी अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा। दो बालिकाओं वाले ऐसे परिवार जिनका कोई बेटा न हो, को अविवाहित लड़की को अथवा ऐसी विवाहित महिला जिसकी केवल दो बेटियां हो और कोई बेटा न हो को भी अधिमान दिया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि लाभ केवल उन्हीं परिवार को मिलेगा जिस परिवार ने एक दो कन्या के जन्म के उपरांत स्थाई परिवार नियोजन करवा लिया हो। अनिवार्य प्रमाण पत्र 1. हिमाचली प्रमाण पत्र, 2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, 3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र, 4. नवीनतम आय प्रमाण पत्र, 5. परिवार रजिस्टर की नकल, 6. सर्वे क्षेत्र में नाम दर्ज होने का प्रमाण पत्र (संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जारी किया हो। अन्य प्रमाण पत्र यदि हो तो जैसे उच्च शिक्षा, जाति, दिव्यांग, अनुभव, स्टेट होम आत्रिता/ बालिका आश्रम आश्रिता/ अनाथ/ विधवा/ परित्यकता/ तलाकशुद/ विवाहिता महिला जिसका पति पिछले सात सालों से लापता हो, दो बेटियों वाले परिवार इत्यादि। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुंदरनगर संबंधित वृतों के पर्यवेक्षक/ संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं।