August 1st week Current Affairs 2023 In Hindi:-Hello Readers,We are here for you to provide the important August 1st week Current Affairs 2023 , which have unique updates of Latest Current Affairs 2023 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Table of Contents
ToggleAugust 1st week National + International Current Affairs 2023
Q.1. हाल ही में आयरलैंड दौरे के लिए किसे भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाया गया है ?
a. हार्दिक पांड्या
b. ऋतुराज गायकवाड
c. जसप्रीत बुमराह
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अमृत वृक्ष आंदोलन’ एप लांच किया है ?
a. केरल
b. असम
c. आंध्र प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सभी नगर निगमों में पशु जन्म नियंत्रण केंद्र स्थापित करेगी ?
a. राजस्थान
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया के नए कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. राजेश कन्नन
b. पुनीत चंदोक
c. के एन राघवन
d) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में कहाँ के देवारी गाँव को ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ?
a. उज्जैन
b. जैसलमे
c. प्रयागराज
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में 13वां भारतीय अंगदान दिवस कब मनाया गया है ?
a. 01 अगस्त
b. 03 अगस्त
c. 02 अगस्त
d. इनमें से कोई नहीं
Q. 7. हाल ही में 7वीं हॉकी पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
a. मुंबई
b. जयपुर
c. चेन्नई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किसने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पदभार संभाला है ?
a. राजेश पेंढारकर
b. समीर सक्सेना
c. अतुल करवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस राज्य में मैंग्रोव सेल की स्थापना की घोषणा की गयी है ?
a. राजस्थान
b. उत्तराखंड
c. पश्चिम बंगाल
d. इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में किस देश ने बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग की दो घंटे तक सीमित करने की योजना बनाई है ?
a. रूस
b. चीन
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं
Q. 11. हाल ही में उन्मेशा और ‘उत्कर्ष’ उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a. भोपाल
b. रायपुर
c. शिमला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘वासिपु इयक्कम’ परियोजना का विस्तार करेगी ?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किस राज्य में 57 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा ?
a. बिहार
b. ओडिशा
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किसने ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसीजन’ नामक पुस्तक लिखी है ?
a. अपूर्वा गर्ग
b. शरद भारद्वाज
c. नीरजा चौधरी
d. इनमें से कोई नहीं
Q. 15. हाल ही में अमेरिका शिखर सम्मलेन आयोजित करेंगे ?
a. मलेशिया
b. दक्षिण कोरिया
C. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.16. हाल ही में जरी FIDE रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च शतरंज खिलाडी कौन बने हैं ?
a. नेश एम
b. कौस्तव चटर्जी
c. डी. गुकेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.17. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार बैडमिंटन के लिए ‘राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करेगी ?
a. केरल
b. असम
c. आंध्र प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.18. हाल ही में NABARD ने किस राज्य को ग्रामीण विकास के लिए 1974 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है ?
a. महाराष्ट्र
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.19. हाल ही में किसने NMDC के नए लोगो का अनावरण किया
a. पीयूष गोयल
b. ज्योतिरादित्य सिंधिया
c. एस जयशंकर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.20. हाल ही में किस देश ने अपने मूल कुत्ते की नस्ल की रक्षा के लिए ‘के’ संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है ?
a. फ्रांस
b. बांग्लादेश
c. भूटान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.21. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ?
a. रूस
b. दक्षिण अफ्रीका
c. ब्राजील
d. इनमें से कोई नहीं
Q.22. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है ?
a. नेपाल
b. श्री लंका
c. पाकिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.23. हाल ही में किसे ‘क्वालकॉम इंडिया’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a. राजेश पेंढारकर
b. सवि सोइन
c. समीर सक्सेना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.24. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए विधेयक पारित किया ?
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c. झारखंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.25. हाल ही में भारत को किस देश से एंटी टैंक स्पाइक NLOS मिसाइलें मिलीं हैं ?
a. रूस
b. इजराइल
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं
Q.26. हाल ही में ‘नामदेव धोंडो महानोर’ का निधन हुआ है वे कौन थे
a. कवि
b. लेखक
c. पत्रकार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.27. हाल ही में सांस्कृतिक महोत्सव आदि पेरुक्कू) कहाँ मनाया गया है ?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं
Q.28. हाल ही में कहाँ पहले गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया है ?
a. बिहार
b. अरुणाचल प्रदेश
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.29. हाल ही में किसे ‘जूरिख फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन आई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
a. एड्रियन मार्डेल
b. जॉर्जी गोस्पोडिनोव
c. डायने गर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.30. हाल ही में मालाबार नदी महोत्सव का नौवां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
a. गोवा
b. केरल
c. कर्नाटक
d. इनमें से कोई नहीं
Question 31:- हाल ही में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) का अंतरिम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ??
a.जयंत नाथ
b.दीपक नाथ
c.संजय नाथ
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 32:- हाल ही में भारतीय ब्यूरोक्रेसी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक कैबिनेट सचिव कौन रहेंगे ??
a.डिंपल गौबा
b.मनोज गौबा
c.राजीव गौबा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 33:-हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कितने स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा??
a.1309
b.1409
c.1509
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 34:-हाल ही में डूरंड कप, एक वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता के 132वें संस्करण का उद्घाटन 05 अगस्त, 2023 को किसके द्वारा कोकराझार, असम में किया गया??
a.नरेंद्र मोदी
b.अमित शाह
c.श्री राजनाथ सिंह
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 35:-हाल ही में किस देश के ज्ञानेंद्र मल्ला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ??
a.नेपाल
b.भूटान
c.बांग्लादेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 36:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शुभयात्रा’ नामक एक अभूतपूर्व योजना शुरू की है??
a.कर्नाटक
b.असम
c.केरल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 37:-हाल ही में मंत्रालय ने ‘नया सवेरा’ योजना को लागू किया, जिसे ‘फ्री कोचिंग एंड अलाइड’ योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसका उद्देश्य किस्त्ने अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्रों/उम्मीदवारों की सहायता करना है??
a.5
b.6
c.7
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 38:-हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने देश भर में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) और उनकी निरीक्षण प्रक्रिया की वास्तविक समय की निगरानी के लिए ‘कौन सी एप्लिकेशन विकसित किया है??
a.MASI’
b.SHIKSHA
c.SWERA
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 39:- उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने 16 जनवरी, 2016 को लॉन्च होने के बाद से स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत कितने संस्थाओं को मान्यता दी है??
a.96,911
b.97,911
c.98,911
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 40:-हाल ही में मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने कहाँ पर देश का पहला एयरपोर्ट ड्राइव-थ्रू रेस्तरां शुरू किया है??
a.मुंबई
b.दिल्ली
c.बेंगलुरु
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 41:-हाल ही में क्रेडिट यूपीआई (UPI) पर आधारित क्रेडिट को संभव बनाने में एक विशेषज्ञ फिंटेक कंपनी, किवी (Kiwi) नेकिस बैंक के साथ साझेदारी की है??
a.SBI
b.HDFC
c.AXIS
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 42:-भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर कितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया??
a.16,884
b.17,884
c.18,884
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 43:-हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित और 1960 बैच के गुजरात कैडर के किस आईएएस अधिकारी का चेन्नई में निधन हो गया??
a.अजय विट्टल
b.एन विट्टल
c.विनय विट्टल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 44:-हाल ही में राष्ट्रीय डिस्क गोल्फ दिवस कब मनाया गया है ??
a.04 अगस्त
b.05 अगस्त
c.06 अगस्त
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 45:-हाल ही में किस राज्य के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है ??
a.उत्तराखंड
b.हिमाचल प्रदेश
c.असम
d.इनमे से कोई भी नहीं
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |