Search
Close this search box.

Baudh Dharm MCQ Question Answer In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

Baudh Dharm MCQ Question Answer In Hindi

||Baudh Dharm MCQ In Hindi||Baudh Dharm Question Answer In Hindi||

1 . त्रिपिटक पवित्र पुस्तके हैं

(A) बौद्धों को

(B) जैनों की

(C) यहूदियों की

(D) सिखों की


2. अजन्ता भित्ति चित्रों में किसकी गाथाएं चित्रित हैं? 

(A) रामायण

(B) जातक कथाएँ

(C) शिव पुराण 

(D) पंचतंत्र


3. बुद्ध के उपदेशों की भाषा क्या थी? 

(A) भोजपुरी

(B) संस्कृत

(C) पाली

(D) मगधी


4. महात्मा बुद्ध के जीवन की घटनाओं और संबद्ध स्थलों को  सुमेलित करें?

(A) जन्म स्थान               (1) लुम्बिनी

(B) ज्ञान प्राप्ति               (2) बोधगया

(C) प्रथम उपदेश              (3) सारनाथ

(D) निर्वाण की प्राप्ति         (4) कुशीनगर

    (A) (B) (C)(D)

A  1 2 3   4

B 1 3 2  4

 C 4 2 3 1

D 3 2 1 4


5. When prince Siddharth Gautam (Future Buddha)  was Informed by a palace maid that he was blessed with a son, he simple uttered one word “Rahul” It means. (HP Naib Tehsildar (main)-2008)

(A) Bounty

(B) Bravo

(C) Bondage

(D) Benediction


6. “Dharma Chakra Pravartan” mentioned in Buddhist Lore is. (HP Naib Tehsildar (Main)-2008

(A) Buddha’s Philosophy

(B) His First sermon delivered at Mrig-Daav

 (C) Religious ideas of Buddha

D) Budhist rituals


7. उत्तर प्रदेश में जैन धर्म और बौद्ध धर्म का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कौन-सा है?

(A) सारनाथ 

(B) कुशीनगर

(C) कौशाम्बी

(D) देवीपाटन


8. भारत-श्रीलंका की एक संयुक्त परियोजना के अंतर्गत भारत का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(A) मथुरा

(B) माउण्ट आबू

(C) गया

(D) साँची


9. निम्नलिखित में से कौन बौद्धकला का प्रतिनिधि नहीं है?

(A) स्तूप

(B) विहार

(C)

(D) स्मृतिचिह्न मीनार


10. अजन्ता के चित्रो में किसका वर्णन है?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव धर्म

 (D) वैष्णव धर्म


11. तीसरी बौद्ध सभा कहाँ पर बुलाई गई थी? 

(A) तक्षशिला

 (B) पाटलीपुत्र

(C) उज्जैन

(D) कश्मीर


12. महात्मा बुद्ध की शिक्षाएँ मुख्यता किससे संबंधित हैं?

(A) मूर्ति पूजा

(B) एक भगवान में विश्वास

(C) विचार के आचरण की शुद्धता

(D) भाग्यवाद में विश्वास


13. नेवार बौद्धों के अनुसार दीपावली सद्धर्म के लिए एक मांगलिक दिवस है क्योंकि?

(A) इस दिन सिद्धार्थ गौतम को संबोधि प्राप्त हुई थी

(B) यह भगवान बुद्ध का जन्मदिन है

(C) सम्राट अशोक ने इस दिन बौद्धधर्म ग्रहण किया था

(D) सम्राट अशोक ने अपने पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा को सद्धर्म प्रचारार्थ इस दिन श्रीलंका भेजा था


||Baudh Dharm MCQ In Hindi||Baudh Dharm Question Answer In Hindi||

 14. गौतम बुद्ध ने किस आयु में घर छोड़ दिया था?

(A)21

(B) 29

(C) 16

(D) 26


15. आमतौर पर पाली लेख किससे संबंधित है?

(A) हिन्दू

(B) जैन

(C) बौद्ध

(D) यहूदी

(B) सिद्धार्थ


16. निम्न में से कौन-सा बुद्ध का एक नाम नहीं था?

(A) गौतम बुद्ध

(B) वर्धमान

(C) शाक्यमुनि


17. बुद्ध की मृत्यु को जाना जाता है

(A) महाभिनिष्क्रमण से

 (B) निर्वाण से

(C) धर्मचक्र परिवर्तन से 

(D) महापरिनिर्वाण से


18. गौतम बुद्ध का ‘प्रथम उपदेश’ इस नाम से भी ज्ञात है

(A) निर्वाण

(B) ज्ञान

(C) महापरिनिर्वाण 

(D) धर्मचक्र परिवर्तन


19. गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था? 

(A) राहुल

(B) रोहित

(C) रोहन

(D) रमन


20. चतुर्थ बौद्ध महासभा का आयोजन कहाँ किया गया था?

(A) सारनाथ

(B) गया

(C) प्रयाग

(D) कश्मीर


21. शाक्यमुनि नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महावीर

(C) वशिष्ठ

(D) संदीपनी


22. बामियान स्थित विशाल पाषाण मूर्तियाँ, जो तालिबान द्वारा नष्ट कर दी गई, किसकी थी?

(A) राम

(B) शिव

(C) बुद्ध

(D) महावीर


23. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान लुम्बिनी अवस्थित है

(A) बिहार में

(B) सिक्किम में

(C) नेपाल में

(D) उत्तर-प्रदेश में


24. ‘जातक’ किसकी पवित्र पुस्तकें हैं?

(A) वैष्णवों की

(B) जैनों की

(C) बौद्धों की

(D) शैवों की


25. गौतम बुद्ध के धार्मिक प्रवचन किस प्रस्तुत या पुस्तकों से संग्रहित हैं?

(A) जातक

(B) इभिधम्मपिटक

(C) सुत्तपिटक

(D) विनयपिटक

||Baudh Dharm MCQ In Hindi||Baudh Dharm Question Answer In Hindi||




                                    Join Our Telegram Group



subscribe our youtube channel: – Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!