Bilaspur District GK MCQ Question Answer Set-1
||Bilaspur District GK MCQ Question Answer Set-1 ||Bilaspur Distt GK MCQ Question Answer Set-1 ||
1. कहलूर रियासत के किस राजा ने अपनी रियासत की राजधानी सुन्हाणी से बिलासपुर बदली?
(A) विक चन्द
(B) तारा चन्द
(C) दीप चन्द
(D) भीम चन्द
2. बिलासपुर के किस राजा ने अपनी रियासत का प्रशासन ब्रिटिश मॉडल पर करने की कोशिश की लेकिन उसे अपने कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिला?
(A) विजय चंद
(B) खड़क चंद
(C) आनन्द चंद
(D) जगत चंद
3. अक्टूबर, 1948 में भारतीय संघ में विलय के बाद बिलासपुर पार्ट ‘सी’ स्टेट का चीफ कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया?
(A) मेजर-जनरल हिम्मत सिंह
(B) आनन्द चन्द
(C) एन.सी. मेहता
(D) श्रीचन्द छाबड़ा
4. राजा गुलाब सिंह का सेनापति जोरावर सिंह जिसने 1834-41 ईसवीं में लद्दाख और बाल्टीस्तान पर आक्रमण किया किस रियासत से सम्बन्धित था?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) जुब्बल
(D) कहलूर
5. बिलासपुर रियासत में भूमि बंदोबस्त अभियान कब शुरू किया गया?
(A) 1884 ई.
(B) 1890 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1932 ई.
6. बिलासपुर रियासत के किस राजा ने भूमि कर का कुछ भाग नकदी में और कुछ उपज के रूप में लेना शुरू किया?
(A) महान चन्द
(B) खड़क चन्द
(C) जगत चन्द
(D) हीरा चन्द
7. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में किस प्राचीन मनीषी को पूजा जाता है?
(A) मार्कण्डेय
(B) शुकदेव
(C) लोमश
(D) वशिष्ठ
8. कहलूर रियासत का कौन-सा राजा निसंतान मर गया और उसकी मौत के बाद उत्तराधिकार के लिए संघर्ष हुआ?
(A) महान चन्द
(B) खड़क चन्द
(C) विजय चन्द
(D) अमर चन्द
9. 1883 ईसवी के आसपास जुग्गा, आन्दोलन, जिसमें कुछ किसानों ने आत्मदाह किया, किस रियासत में हुआ?
(A) गुलेर
(B) सिरमौर
(C) कहलूर
(D) बुशेहर
10. जोरावर सिंह जो जम्मू के राजा गुलाब सिंह की सेना में था। उसने लद्दाख को जीता और तिब्बत पर आक्रमण किया था। वह बिलासपुर जिले के किस गाँव से सम्बन्धित था?
(A) कंदरौर
(B) भराड़ी
(C) भदरूग
(D) उधोल
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge