Bilaspur District GK MCQ Question Answer Set-3
||Bilaspur District GK MCQ Question Answer Set-3 ||Bilaspur Distt GK MCQ Question Answer Set-3||
21. भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय बिलासपुर रियासत का राजा कौन था?
(A) आनंदचंद
(B) भीमचंद
(C) कृष्णचंद
(D) संसार चंद
22. नैना देवी किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
(A) कोट कहलूर
(B) भज्जी
(C) बिलासपुर
(D) कुटलेहर
23. भाग ‘ग’ श्रेणी का राज्य बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कब सम्मिलित किया गया?
(A) 1 अगस्त, 1947
(B) 1 जुलाई, 1954
(C) 1 जुलाई, 1950
(D) 25 जनवरी, 1971
24. किस देशी रियासत ने प्रारंभ में अंग्रेजी राज्य के समाप्त हो जाने के समय भारतीय संघ में सम्मिलित होने से इंकार किया था?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) पालमपुर
(D) जस्वान
25. 1954 में कौन-सा जिला हिमाचल का पाँचवाँ जिला बना?
(A) मण्डी
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
26. सन् 900 ई. में अपनी स्थापना के समय बिलासपुर राज्य की मूल राजधानी निम्नलिखित में से कौन थी?
(A) नालागढ़
(B) नैनादेवी
(C) गुलेर
(D) इनमें से कोई नहीं
27. सन् 1947 में अंग्रेजों के भारत छोड़ने पर बिलासपुर रियासत के शासक क्या करने की योजना बना रहे थे?
(A) बिलासपुर को एक स्वतंत्र देश घोषित करना
(B) भारतीय संघ में शामिल होना
(C) दूसरी देशी रियासतों से मिलकर एक अलग संघ बनाना
(D) राज्य का पंजाब में विलय
28. बिलासपुर रियासत पर किस वंश का शासन था?
(A) कटोच राजपूत
(B) चंदेल राजपूत
(C) रोम राजपूत
(D) इनमें से कोई नहीं
29. स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 1 जुलाई, 1954 तक बिलासपुर का क्या दर्जा था?
(A) केन्द्रशासित प्रदेश
(B) देशी रियासत
(C) भाग ‘ग’ श्रेणी का राज्य
(D) हिमाचल प्रदेश राज्य का हिस्सा
30. बिलासपुर रियासत की राजधानी किस वर्ष कोट कहलूर से बिलासपुर स्थानांतरित की गई?
(A) 1654 में
(B) 1754 में
(C) 1694 में
(D) 1701 में