Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology Question Answer
||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology Question Answer||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology One Liner Question Answer||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology MCQ Question Answer in Hindi||
Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology Question Answer One Liner
- पारिस्थितिकी (Ecology) होती है। – जीव तथा उनके पर्यावरण के बीच संबंध के कारण।
- मृदाक्षरण (अपरदन) अधिक होता है जब:- अधिक वर्षा होती है।
- WWF (वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड) का पशु चिन्ह क्या है?:- जाइन्ट पाण्डा।
- जंगलों का नाश, शहरीकरण तथा बढ़ता हुआ प्रदूषण सभी का कारण है – जनसंख्या विस्फोट।
- उथली झीलों में अधिक मात्रा में कार्बनिक उत्पाद होते हैं, कहलाती हैं – सुपोषी (Eutropic).
- पर्यावरण नियोजन संगठन है। – NEERI (National Environmental Engineering Research Institute).
- पिछली शताब्दी में विश्व के तापमान में औसतन कितने डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है? – 1°C.
- “बादल फटना” (Cloud Burst) क्या है? – एकाएक बहुत ज्यादा बारिश का होना, जिससे पहाड़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
- विश्व में सबसे अधिक चीते किस देश में हैं?:- नामीबिया।
- डोडो नामक पक्षी जो अब लुप्त हो गया है, किस देश का निवासी था? – Mauritius.
- जैव विविधता (Bio-diversity) को किससे खतरा है? :-प्राकृतिक निवास स्थान, जीवों और वनस्पतियों के खत्म होने से।
- “Flying Fox” के नाम से जाना जाने वाला प्राणी है-चमगादड़ (Bat.)
- पर्यावरण से जुड़े “क्योटो प्रोटोकोल” पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किए? – USA अमेरिका।
- वायुमंडल (Atmosphere) में कार्बन डाइऑक्साइड (CO) के बढ़ने से क्या होगा? – Green House effect.
- चीनी वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में खोजी गई “हिमालयानुस” नामक नई प्रजाति किसकी है? – साँप की।
- धान के खेतों से कौन सी प्रमुख ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होती है? मीथेन।
- “पैग्विन” क्या है? – पक्षी
- .2011 में जलवायु परिवर्तन का सम्मेलन कहाँ हुआ? – कानकुन।
- COP-21 सम्मेलन (2015) कहाँ पर हुआ। पेरिस।
- Baba Seechewal किससे जुड़े हैं? – पर्यावरण से।
- Which countries have set apart a day for community tree planting annually? – U.S.A., Canada, Australia and New Zealand.
- The Warsaw Climate conference was held in – November 2013.
- ‘ईको मार्क’ उन भारतीयों उत्पादों को प्रदान किया जाता है जो: – पर्यावरण फ्रेडली होते हैं।
- कहाँ जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र प्रारूप सम्मेलन (दिसम्बर 2014) आयोजित हुआ? – लिमा।
- Which of the following is not a significant green house gas (CO/Methane/CFC/Molecular Nitrogen)- Molecular Nitrogen.
- .Which factor is considered mainly responsible for global warming? – Green House effect.
- The threat of Global warming is increasing due to the rising concentration of :- Carbon dioxide.
- . In coming years, skin related disorders will become more common due to: – Depletion of ozone layer
- Plant genes of endangered species are store:- Gene Bank
Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology MCQ Question Answer
1. ओजोन गैस मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह
(A) वातावरण में हाइड्रोजन छोड़ती है।
(B) पृथ्वी के तापमान को बनाए रखती है।
(C) वायुमंडल में ऑक्सीजन छोड़ती है।
(D) पराबैंगनी किरणों के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच निर्मित करती है।
2. वर्तमान में विश्व में जैवविविधता के संदवेदनशील स्थान (हॉट-स्पॉट) कितने हैं?
(A) 12
(B) 24
(C) 31
(D) 34
3. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से एक क्षेत्र में उच्चतम जैव-विविधता पाई जाती है?
(A) उत्तर-पूर्वी भारत
(B) उत्तर-पश्चिमी भारत
(C) मध्य भारत
(D) भारतीय रेगिस्तान क्षेत्र
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलवायु परिवर्तन का प्रभाव नहीं है?
(A) ग्लेशियर का पिघलना
(B) कोरल विरंजन
(C)शीत लहर व गर्म लहर
(D) वन कटाव
5. ओजोन छिद्र अधिक स्पष्ट हैं
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) मकर रेखा पर
(D) ध्रुवों पर
6. संसार के किस क्षेत्र में जीवधारियों का घनत्व सबसे अधिक होता है।
(A) घास स्थल
(B) सवाना
(C) पर्णपाती वन
(D) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
7. Global Warming विश्वव्यापी तापमान वृद्धि के लिए कौन-सा कारक उत्तरदायी होता है?
(A) Green house effect
(B) Forest fire
(C) Dry farming
(D) Radioactivity
8. संयुक्त राष्ट्र के जैव-विविधता के करार की भारत सरकार द्वारा किस वर्ष अभिपुष्टि की गयी?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1997
9. कार्बन डाइऑक्साइड के अलावा जलवायु परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से किस गैस की भी भूमिका है?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हीलियम
10. वर्तमान में कौन-सा देश कार्बन डाइऑक्साइड का अधिकतम उत्सर्जक है?
(A) यू.एस.ए. (अमेरिका)
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
11. आई.पी.सी.सी. की चतुर्थ आकलन रिपोर्ट के अनुसार समुद्र तल 1961-2003 काल के दौरान लगभग इस दर से बढा
(A) 1.8 सेमी. प्रति वर्ष
(B) 5.9 सेमी. प्रति वर्ष
(C) 4.1 सेमी. प्रति वर्ष
(D) 1.8 सेमी. प्रति वर्ष
12. किसे ‘पृथ्वी के फेफड़े’ के रूप में जाना जाता है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) हिमालय
(C) ग्रीनलैंड
(D) अमेजन वर्षा वन
13. प्रजाति विविधता बढ़ जाती है, जब हम
(A) कम से उच्च ऊँचाई के लिए और कम से उच्च अक्षांश के लिए जाते हैं
(B) उच्च ऊँचाई से कम के लिए और कम से उच्च अक्षांश अधिक के लिए जाते हैं
(C) उच्च ऊँचाई से कम के लिए और उच्च से कम अक्षांश के लिए जाते हैं
(D) कम से उच्च ऊँचाई के लिए और उच्च से कम अक्षांश के लिए जाते हैं
14. एक खाद्य श्रृंखला का सही क्रम है
(A) घास → कीड़े→ पक्षी → साँप
(B) घास → साँप → कीड़े -> हिरन
(C) घास → भेड़िया → हिरन →भैस
(D) जीवाणु → घास → खरगोश → भेड़िया
15. वे पौधे इस तरह से अनुकूलित हों कि, आंशिक रूप से पानी में डूबे हों तथा उनमें से एक हिस्सा पानी की सतह से ऊपर बढ़ता हो, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) हैलोफाईटस
(B) हेलोफाईटस
(C) हेलियोफाईटस
(D) सियोफाईटस
16. इनमें से कौन-सी टिप्पणी प्राकृतिक वनस्पति जात और प्राणी के ह्रास का सही कारण नहीं है?
(A) कृषि प्रसार
(B) वृहत् स्तरीय विकास परियोजनाएँ
(C) पशुचरण और ईंधन लकड़ी एकत्रित करना
(D) तीन उद्योगीकरण और शहरीकरण
17. विश्व की जलवायु प्रभावित होती है-
(A) वायुमण्डलीय ऑक्सीजन के बढ़ते हुए संकेन्द्रण के कारण
(B) वायुमण्डलीय ऑक्सीजन की घटती हुई मात्रा के कारण
(C) वायुमण्डलीय CO2, की बढ़ती हुई मात्रा के कारण
(D) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन सकेन्द्रण की घटती हुई मात्रा के कारण
18. आगामी वर्षों में चर्म रोगों से संबंधित रोग आम हो जाएँगे। इसका कारण है
(A) डिटर्जेंट (अपमार्जकों) का अत्यधिक प्रयोग
(B) जल प्रदूषण
(C) वायु प्रदूषण
(D) ओजोन परत का क्षय
19. कौन-सा घटक पानी की कमी के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) औद्योगीकरण
(B) बढ़ती जनसंख्या
(C) पानी के स्रोतों का गलत प्रबंधन
(D) अति वृष्टि
20. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक तंत्र पृथ्वी के सबसे अधिक क्षेत्रफल को घेरता है
(A) रेगिस्तान पारिस्थितिकी तंत्र
(B) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(C) घास के मैदान पारिस्थितिकी तंत्र
(D) पहाड़ पारिस्थितिकी तंत्र
21. जलवायु परिवर्तन के पेरिस समझौते के अनुसार पृथ्वी की सतह उत्तर- के औसत ताप में औद्योगिकीकरण से पूर्व के स्तरों से वृद्धि कितने तक सीमित होनी चाहिए?
(A) 1°C
(B)2°C
(C) 2.5°C
(D)3°
22. जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा लिए गए उपायों के अंतर्गत (वर्ष 2030 तक) अक्षय ऊर्जा से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है-
(A) 350 गीगा वाट
(B) 175 गीगा वाट
(C) 500 गीगा वाट
(D) 250 गीगा वाट
23. निम्नलिखित में से किसको भविष्य का सबसे अधिक पर्यावरण-मैत्रीपूर्ण ईंधन चिह्नित किया गया है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मीथेन
(C) शैल गैस
(D) बायोफ्यूल
24. जलवायु परिवर्तन पर प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय संधि/प्रोटोकॉल का नाम किससे संबंधित है?
(A) क्योटो
(B) मॉन्ट्रियल
(C) बासेल
(D) रियो डी जनेरो
25. निम्नलिखित जानवरों में से कौन-सा पूर्वी हिमालय क्षेत्र की कमजोर, देशज प्रजाति है?
(A) जायन्ट पांडा
(B) लाल (रेड) पांडा
(C) टाइगर
(D) शेर (लायन)
26. निम्नलिखित में से कौन-सा ताजे पानी का एक पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है?
(A) तालाब
(B) झील
(C) जलमय भूमि
(D) खुला समुद्र
27. इनमें से कौन पारिस्थितिकी तंत्र सेवा नहीं है?
(A) जलवायु नियंत्रण
(B) मनोरंजनात्मक फायदे
(C) हवाएँ
(D) खाद्य
28. मरुस्थली पारिस्थितिकी तंत्र कितनी वार्षिक वर्षा से अभिलक्षणित होते हैं?
(A) 25 सेमी. से कम
(B) 30 सेमी. से कम
(C) 40 सेमी. से कम
(D) 50 सेमी. से कम
29. सबसे अधिक जैव-विविधता वाले देशों के सही क्षेत्रक्रम को पहचानिए
(A) ब्राजील → कोलम्बिया → चीन → इंडोनेशिया
(B) ब्राजील → कोलम्बिया → भारत → इंडोनेशिया
(C) कोलम्बिया→इंडोनेशिया कोलम्बिया→भारत
(D) कोलम्बिया → वेनेजुयेला → इंडोनेशिया → कोलम्बिया
30. इनमें से कौन भारत में कई प्रजातियों के विलोप होने के खतरे का कारक नहीं है?
(A) जनसंख्या विस्फोट
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) पर्यावरणीय नीतियों के कार्यान्वयन में ढील
(D) सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथाएँ
31. भारत का राष्ट्रीय जलीय (एक्वेटिक) जानवर कौन है?
(A) घड़ियाल
(B) रिवर डॉलफिन
(C) ऊदबिलाव (ऑटर)
(D) कछुआ (टरटल)
32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में बाढ़ प्रकोप के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) वनों की कटाई
(B) प्रवास
(C) नदियों का अवसादन
(D) अधिक वर्षा
33. इनमें से किस देश ने क्योटो प्रोटोकल पर हस्ताक्षर करने से मना किया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमरीका
34. भोजन शृंखला में, सबसे ज्यादा जनसंख्या किसकी है?
(A) उत्पादकों
(B) प्राथमिक उपभोक्ताओं
(C) द्वितीयक उपभोक्ताओं
(D) तृतीयक उपभोक्ताओं
35. किस गैस का बढ़ना ‘ग्लोबल वार्मिंग’ का कारण है?
(A) N2
(B) CO
(C) H2
(D) CO2
36. ‘चिपको आंदोलन’ का नेतृत्व करने वाली ग्रामीण महिला कौन थी?
(A) बछेन्द्री पाल
(B) सरला देवी
(C) गौरा देवी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
37. धान के खेत किस हरितगृह गैस के प्रधान स्रोत हैं?
(A) मेथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
38. ओजोन परत को कौन नुकसान पहुंचाता है?
(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) कोबाल्ट
(C) पारा
(D) ऑक्सीजन
39. 1987 का मांट्रियल प्रोटोकोल किससे संबंधित है?
(A) निःशस्त्रीकरण (डिसआरमामेण्ट)
(B) पर्यावरण
(C) मुक्त व्यापार
(D) आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष
40. भोजन श्रृंखला का संबंध है-
(A) मानव का भोजन के लिए श्रृंखला बनाना
(B) उत्पादकों से उपभोक्ताओं की ओर ऊर्जा स्थानान्तरण
(C) जानवरों का भोजन स्रोत पर इकट्ठा होना
(D) उपभोक्ताओं से उत्पादकों की ओर ऊर्जा स्थानान्तरण
41. एक पारिस्थितिक तंत्र के लिए प्रेरक बल होता है
(A) सौर्य ऊर्जा
(B) वनस्पति
(C) उत्पादक
(D) जैव ईंधन (बायोमास)
42. निम्नलिखत में से किसमें सबसे अधिक जैव-विविधता है।
(A) वायुशिफ (मैनग्रोव)
(B) मूंगा चट्टानें
(C) शीलवन्त भू-भाग
(D) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
43. वर्तमान में विश्व में प्राथमिक ऊर्जा स्रोत है
(A) जल शक्ति (हाइड्रो पावर)
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) नाभिकीय शक्ति (न्यूक्लीयर पावर)
(D) सौर शक्ति (सोलर पावर)
44. भारत में कितने जीवमंडल रक्षित स्थान हैं?
(A) 12
(B) 18
(C) 26
(D) 32
45. सतत् विकास (Sustainable Development) के लिए अर्थ शिखर सम्मेलन (Earth.Summit) 2012 में कहाँ पर
आयोजित किया गया?
(A) नई दिल्ली, भारत
(B) रियो-डी-जेनरियो, ब्राजील
(C) जोहांसबर्ग, साउथ अफ्रीका
(D) न्यूयॉर्क, यू.एस.ए.
46. जीवों के लिए ऊर्जा का मूलभूत स्रोत क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) सूर्य प्रकाश
(D) ए.टी.बी.
47. स्वातंत्र्योत्तर भारत में सह्याद्रि दिवस का क्या महत्व है?
(A) पर्यावरणीय संरक्षण के लिए जन-आंदोलन
(B) शिवाजी युग के दुर्गों का संरक्षण
(C) इस पर्वत श्रेणी से निकलने वाली नदियों को प्रदषित होने से बचाता
(D) पर्वतीय जनजातियों की संस्कृति के संरक्षण का सामाजिक संकल्प
48. नियामगिरी पहाड़ियाँ हाल ही में प्रसार माध्यमों में चर्चा का विषय क्यों बनी हुई थी।
(A) नक्सली हिंसा के कारण
(B) लौह अयस्क के खनन के फलस्वरूप
(C) पर्यावरणीय जनमत संग्रह
(D) जंगलों की कटाई के विरुद्ध आन्दोलन
49. कार्बन डाइऑक्साइड इन्फ्रारेड रेंज में बहुत अधिक मात्रा में सोखी जाती है और इसकी मात्रा रेडियेशन के द्वारा पृथ्वी से वातावरण में ताप को कम कर देती है। यह कहलाता है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड का जलना
(B) कार्बनडाइऑक्साइड का पुनः संरचना (Recycling)
(C) कार्बन की पुनः संरचना (Recycling)
(D) ग्रीन हाउस का असर (Effect)
50. बायोस्फेयर की परिभाषा है
(A) पृथ्वी तथा वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
(B) पृथ्वी पर मिलने वाले सभी जीव
(C) पृथ्वी क सभी पादप (Plants)
(D) पृथ्वी के सभी जीव जन्तु
||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology Question Answer||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology One Liner Question Answer||Biodiversity, Environmental Agreement, Ecology MCQ Question Answer in Hindi||