British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History

Facebook
WhatsApp
Telegram

British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History

||British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History||British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History||


  •  1784 में सर विलियम जोन्स की अध्यक्षता में प्राच्य अध्ययन के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसके संरक्षण में हुई? :-वारेन हेस्टिंग के
  • “स्थाई बंदोबस्त” व्यवस्था किसने शुरू की? – लॉर्ड कार्नवालिस ने 1793 ई. में 
  • प्लासी का युद्ध कब हुआ? – 1757 ई. में (सिराजुद्दौला Vs अंग्रेज)
  •  बक्सर के युद्ध में कौन मीर कासिम का मित्र था? – शाह आलम-II
  •  किस एक्ट के अंतर्गत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया? – 1833 चार्टर एक्ट
  •  निम्नलिखित में से कौन-सा (सिंध/ग्वालियर/अवध/सतारा) प्रांतीय राज्य अंग्रेजों ने अपने कब्जे में नहीं लिया था?- ग्वालियर
  •  प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ था? – 1839 ई. में
  •  ब्रिटिश शासन काल के दौरान भारत का आर्थिक निष्कासन का सिद्धांत (Economic Drain Theory) किसने प्रतिपादित किया था?- दादा भाई नौरोजी ने (Drain of wealth Theory) 
  •  शाह आलम, मीर जाफर, मीर कासिम, शुजाउद्दौला में से कौन-उस संघ का सहभागी नहीं था? जिसे 1764 ई. के बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों ने पराजित किया था? – मीर जाफर
  •  सिराजुद्दौला के बाद बंगाल का नया नवाब कौन बना? –मीर जाफर
  •  First Martyr of India Against the British was? – Jayi Rajaguru (6 Dec, 1806)
  • In order to ameliorate the pathetic condition of rural India who advocated “Ethical Model” of production?– Ravindranath Tagore
  •  Who implemented the “Doctrine of Lapse “? (अपहरण की नीति) – Lord Dalhousie 
  •  “East India Company” को व्यापारिक कम्पनी से भारत में राजनीतिक शक्ति बनाने का श्रेय किसे जाता है?:-राबर्ट क्लाइव 
  •  भारत के किस गवर्नर जनरल ने (Subsidiary Alliance) (सहायक संधि) की नीति प्रारंभ की? – लॉर्ड वेलेजली 
  •  अंग्रेजों ने 19वीं सदी में किस उद्योग पर सबसे अधिक निवेश किया? (लोहा-इस्पात/चीनी/कपड़ा पौधा रोपण):-पौधा रोपण
  •  Pitts India Act कब पास हुआ? :-1784 ई. में
  • किस एक्ट द्वारा बंगाल के गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स को गवर्नर जनरल (बंगाल का) बनाया गया? :-रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
  •  अंग्रेजों से सिखों के हार जाने के बाद सन् 1846 में जम्मू के किस शासक ने कश्मीर भू-भाग को 75 हजार रुपयों में खरीदा?:-गुलाब सिंह
  • टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था? -मैसूर
  •  Who planted the “tree of liberty” at Shri Rangpatnam ?:-Tipu Sultan
  • 1799 ई. में कौन लॉर्ड वेलेजली के साथ युद्ध करते हुए मारा गया? –टीपू सुल्तान

||British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History||British influence and expansion One Liner Question Answer:- Indian Modern History||




                                    Join Our Telegram Group


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!