Chamba District GK MCQ

Facebook
WhatsApp
Telegram

Chamba District GK MCQ  

||Chamba District GK MCQ In Hindi  ||Chamba District GK Question Answer MCQ  ||


1. हिमाचल के किस क्षेत्र में मिंदल वासनी देवी की मान्यता है?

(A) डोडरा क्वार

(B) पांगी

(C) सांगला

(D) राजगढ़


2. चम्बा रियासत की स्थापना किस समय के आसपास हुई?

(A) 550-600 ईसवीं

(B) 300-400 ईसवीं

(C) 400-500 ईसवीं

(D) 200-300 ईसवीं


3. “Chamba state People’s Fedration” का गठन हुआ?

(A) 1942

(B) 1945

(C) 1947

(D) 1944


4. किस मुगल सम्राट ने 1678 ईसवीं के आसपास चम्बा रियासत के सब मन्दिरों को तोड़ने का आदेश दिया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब


5. चम्बा रियासत के राजा ने किस वर्ष अपनी रियासत के लगभग सारे वन पट्टे पर दे दिये?

(A) 1837 ईसवी

(B) 1846 ईसवी

(C) 1861 ईसवी

(D) 1864 ईसवी


6. चम्बा के किस राजा ने 1873 ईसवी के आसपास अपने बेटे श्याम सिंह के हक में गद्दी छोड़ दी और दस्तबरदार हो गया?

(A) सिरी सिंह

(B) गोपाल सिंह

(C) जीत सिंह

(D) चढ़त सिंह


7. योगी चरपतनाथ किसके गुरु थे?

(A) राज वर्मन के

(B) मुस्कान वर्मन के

(C) साहिल वर्मन के

(D) इनमें से कोई नहीं


8. सुभाष बाउली किस शहर/कस्बे के समीप स्थित है?

(A) साहू

(B) मैहला

(C) डल्हौजी

(D) सरोल


9. मियाँ अवतार सिंह किस रियासत के वजीर थे?

(A) कुल्लू

(B) नूरपुर

(C) चम्बा

(D) बिलासपुर


10. चम्बा रियासत के किस वारिस को नर्स द्वारा बचाकर दूसरे राज्य में पहुँचाया गया क्योंकि उसे जगत सिंह से जान का खतरा था?

(A) जर्नादन

(B) पृथ्वी सिंह

(C) चतर सिंह

(D) उदय सिंह


11. चम्बा आने वाले प्रथम यूरोपियन थे-

(A) विग्ने

(B) हैनरी लॉरेन्स

(C) लार्ड नेपियर

(D) मेजर ब्लेयर रीड


12. चम्बा के किस राजा के कार्यकाल में मृकुलादेवी की प्रतिमा उदयपुर-मृकुल में स्थापित की गई थी?

(A) प्रताप सिंह वर्मन

(B) गणेश वर्मन

(C) वीर वर्मन

(D) आनंद वर्मन


13. चंबा के प्रकाश चंद को किस कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था?

(A) गायन

(B) धातु कला

(C) चित्र कला

(D) चंबा रूमाल


14. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चंबा का राजा कौन था?

(A) उम्मेद सिंह

(B) प्रताप सिंह बर्मन

(C) विजय वर्मन

(D) पृथ्वी सिंह


15. सुप्रसिद्ध ‘कमला नेहरू पार्क’ प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?

(A) नाहन में

(B) डल्हौजी में

(C) शिमला में

(D) सोलन में


16. बकलोह नामक सैनिक छावनी स्थित है-

(A) शिमला में

(B) पालमपुर में

(C) चंबा में

(D) कुल्लू में


17. चम्बा राज्य (रियासत) का संस्थापक कौन था?

(A) साहिल वर्मन

(B) आदित्य वर्मन

(C) विजय वर्मन

(D) मारू वर्मन


18. छठी शताब्दी के मध्य के आसपास ऊपरी रावी घाटी में किसने एक रियासत की स्थापना की जिसकी राजधानी ब्रह्मपुरा थी?

(A) राम गुप्त

(B) कुमार गुप्त

(C) कुनाल

(D) मेरू वर्मन


19. चम्बा के किस राजा ने औरंगजेब के उस आदेश को ठुकरा दिया था जिसमें उसे अपने राज्य में स्थित हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करने को  कहा गया था?

(A) जगत सिंह

(B) उदय सिंह

(C) चतर सिंह

(D) पृथ्वी सिंह


20. अपनी पुत्री ‘चम्पावती’ के नाम पर चम्बा शहर का नाम किसने रखा?

(A) साहिल वर्मन

(B) मेरू वर्मन

(C) आदित्य वर्मन

(D) बाला वर्मन


21. चम्बा के राजा राजसिंह और काँगड़ा के राजा संसार चंद ने ई. सन् 1788 में कहाँ पर संधि पर हस्ताक्षर किये थे?

(A) शाहपुर

(B) काँगड़ा

(C) चम्बा

(D) नादौन


22. चम्बा शहर में प्रथम जल-विद्युत उत्पादन केन्द्र किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?

(A) 1901 ई.

(B) 1906 ई.

(C) 1910 ई.

(D) 1920 ई.


23. चौरासी साधु समूह के नेता के रूप में साहिल वर्मन को दस पुत्रों व एक पुत्री का पिता बनने का आशीर्वाद किसने दिया?

(A) बालकनाथ

(B) पशुपति नाथ

(C) चरपटनाथ

(D) गोरखनाथ


24. कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) साहिलवर्मन

(B) मेरूवर्मन

(C) अजयसेन

(D) सुशर्मा


25. शिला पर उत्कीर्ण एक राजाज्ञा से ज्ञात होता है कि त्रिगर्त क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक विहार का निर्माण कृष्णयश द्वारा करवाया गया था। शिला पर उत्कीर्ण वह राजाज्ञा पायी गयी है-

(A) धर्मशाला में

(B) डल्हौजी में

(C) खजियार में

(D) मेकलियाडगंज


26. चंबा के संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है? 

(A) विश्व प्रसिद्ध रूमाल

(B) भूरी सिंह संग्रहालय

(C) भूतनाथ मंदिर

(D) हाथों से बनी चप्पलें


27. ‘भटियात’ किस जिले में स्थित है?

(A) चंबा

(B) लाहौल-स्पीति

(C) सिरमौर

(D) किन्नौर


28. ‘चकली’ किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था?

(A) लाहौल-स्पीति

(B) चंबा

(C) किन्नौर

(D) सिरमौर


||Chamba District GK MCQ In Hindi  ||Chamba District GK Question Answer MCQ  ||


29. प्राचीन काल में चम्बा रियासत का मुख्यालय कहाँ था?

(A) पांगी

(B). चम्बा

(C) सलूणी

(D) ब्रह्मपुर



30. रियासत चम्बा के उस शासक का नाम क्या था, जिसने एक नाई को उसकी बेटी के प्रेमपाश में आबद्ध होने के कारण वजीर के पद पर नियुक्त कर दिया था ?

(A) उदय सिंह

(B) लक्ष्मण सिंह

(C) श्याम सिंह

(D) उगार सिंह


31. चम्बा शहर की नींव किसने रखी?

(A) रानी चम्पा

(B) राजा चम्बेल सिंह

(C) साहिल वर्मन

(D) रवि वर्मन


32. सन् 680 में चम्बा राज्य का शासक कौन था?

(A) जेठपाल

(B) मनु वर्मन (मेरू वर्मन)

(C) शैल वर्मन

(D) राजा ब्रह्मपाल


33. चम्बा के किस राजा ने पहली बार ‘वर्मन’ उपनाम को अपनाया?

(A) आदित्य वर्मन

(B) वाली वर्मन

(C) दिवाकर वर्मन

(D) मेरू वर्मन


34. कश्मीर और चम्बा के मध्य उस व्यवस्था की किसने बात की जिसके द्वारा चम्बा को कश्मीर से स्वतन्त्र कर दिया गया?

 (A) कर्नल लॉरेंस

(B) जॉर्ज रसेल

(C) डेविड औचतरलोनी

(D) कैप्टन जी. विर्च


35. चम्बा सेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1923 ई.

(B) 1936 ई.

(C) 1939 ई.

(D) 1945 ई.


36. लार्ड कर्जन प्रथम बार चम्बा कब आये थे?

(A) 1893 ई.

(B) 1895 ई.

(C) 1897 ई.

(D) 1900 ई.


37. वायसराय लॉर्ड मायो किस वर्ष प्रथम बार चम्बा आये थे?

(A) 1871 ई.

(B) 1893 ई.

(C) 1895 ई.

(D) 1875 ई.


38. चम्बा के किस राजा ने ब्रह्मपुरा से राजधानी को चम्बा स्थानांतरित किया?

(A) मूसानवर्मन

(B) हंसवर्मन

(C) मेरूवर्म

(D) साहिलवर्मन


39. ‘दिवरी कोठी’ और ‘सैचू नाला पत्थर लेख (पांगी) किस राजा के शासन काल से संबंधित है?

(A) ललित वर्मन

(B) उदय वर्मन

(C) पृथ्वी वर्मन

(D) विजय वर्मन


40. नाड़ा (राजनगर) नामक महल का निर्माण किस राजा (चम्बा के) ने करवाया था?

(A) तेग सिंह

(B) उम्मेद सिंह

(C) राजा सिंह

(D) करतार सिंह


41. 18वीं शताब्दी के मध्य चम्बा रंगमहल की बुनियाद किसने रखी थी?

(A) उम्मेद सिंह

(B) जोरावर सिंह

(C) कीर्ति सिंह

(D) करतार सिंह


42. चम्बा राज्य का अंतिम राजा कौन था?

(A) भूरी सिंह

(B) श्याम सिंह

(C) राम सिंह

(D) लक्ष्मण सिंह


43. लौह टिकरी चुराह (चम्बा) के पास पाया गया पत्थर लेख किस राजा से संबंधित है?

(A) ललित वर्मन

(B) जसाटा वर्मन

(C) पृथ्वीवर्मन

(D) मूसानवर्मन


44. चम्बा में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7


45. चम्बा जिले का जनसंख्या घनत्व (2011 में) कितना है?

(A) 63

(B) 80

(C) 81

(D) 23


46. चम्बा के किस राजा ने कुल्लू के राजा दातेश्वर पाल को एक लड़ा में मार गिराया था?

(A) साहिलवर्मन

(B) मूसानवर्मन

(C) हंसवर्मन

(D) मेरूवर्मन


47. चम्बा शहर में पानी आपूर्ति के लिए किस रानी ने बलिदान दिया था?

(A) चम्पावती

(B) नैना देवी

(C) त्रिभुवन रेखा देवी

(D) रेखा देवी


48. चम्बा के किस राजा ने वर्मन के स्थान पर ‘सिंह’ शब्द का प्रयोग शुरू किया।

(A) गणेशवर्मन

(B) प्रतापवर्मन

(C) विजयवर्मन

(D) पृथ्वीवर्मन


49. चम्बा के राजा भूरी सिंह का उत्तराधिकारी कौन बना?

(A) श्री सिंह

(B) राम सिंह

(C) श्याम सिंह

(D) रूप सिंह


50. चम्बा के किस राजा ने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों की सहायता की थी?

(A) भूरी सिंह

(B) श्याम सिंह

(C) रूप सिंह

(D) राम सिंह


51. लक्कड़ शाह ब्राह्मण किस राजा के समय चम्बा में प्रसिद्ध हुआ?

(A) श्री सिंह

(B) राम सिंह

(C) श्याम सिंह


52. किस वर्ष राजा भूरी सिंह ने गद्दी सँभाली?

(A) 1880

(B) 1894

(C) 1904

(D) 1936


53. चम्बा जिले का कुल क्षेत्रफल 6528 वर्ग किमी. है जो कि हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का….. .प्रतिशत है?

(A) 6.2%

(B) 11.72%

(C) 10.31%

(D) 13.73%


54. चम्बा में अन्तिम बार सती प्रथा का पालन 1844 ई. में किया गया जब राजा की मृत्यु हुई थी?

(A) जोरावर सिंह

(B) श्री सिंह

(C) चरहट सिंह

(C) चरहट सिंह


55. चम्बा के राजा उम्मेद सिंह की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी?

(A)´ भरमौर

(B) पांगी

(C) ज्वालामुखी

(D) हमीरपुर


56. तिब्बतियों के आक्रमण के समय चम्बा का राजा कौन था?

(A) साहिल वर्मन

(B) लक्ष्मी वर्मन

C) मूसान वर्मन

(D) आदित्य वर्मन


Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.