Child Development And Pedagogy Question Answer For HPSSSB TGT
Child Development And Pedagogy Question ANswer For HPSSSB TGT |
प्रश्न 1- प्राय: बालक चलना किस वर्ष में सीख लेता है।
उत्तर – लगभग डेढ़ वर्ष में ।
प्रश्न 2- शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास की अवस्थाएँ है।
उत्तर – किशोरवस्था , बाल्यावस्था , शैशवास्था।
प्रश्न 3- बालक में सर्वप्रथम भय, क्रोध तथा प्रेम के संवेग विकसित होते है। कथन है।
उत्तर – वाट्सन ।
प्रश्न 4- प्रथम बाल निर्देशन केन्द्र किसके द्वारा खोला गया।
उत्तर – विलियम हिली।
प्रश्न 5- किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्य की पाचन क्रिया से भी होता है।
उत्तर – अभिवृक्क ग्रंथि।
प्रश्न 6- वातावरण वह बहारी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
उत्तर – रॉस ।
प्रश्न 7- बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है।
उत्तर – अल्फ्रेड बिने ।
प्रश्न 8- ब्रिजेस के अनुसार उत्तेजना भाग है।
उत्तर – संवेगात्मक विकास का ।
प्रश्न 9- तर्क , जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है। ………. की आयु पर।
उत्तर – 11 वर्ष।
प्रश्न 10- निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है।
उत्तर – अभिप्रेरणा।
प्रश्न 11- एक कारक सिद्धान्त को और किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर – एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 12- बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है।
उत्तर – बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
प्रश्न 13- बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – स्पीयर मैन ने दिया ।
प्रश्न 14- स्पीयर मैन कहॉ के निवासी थे ।
उत्तर – स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे ।
प्रश्न 15- स्पीयर मैन पहले किस विषय के प्रोफेसर थे।
उत्तर – स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
प्रश्न 16- स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध किस से बताया है।
उत्तर – स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
प्रश्न 17- बालको के भाषायी विकास का क्रम क्या है।
उत्तर – बालको के भाषायी विकास का क्रम –
1. रोना (रूदन , क्रदन)
2. बबलाना
3. हावभाव
प्रश्न 18- बालक किस उम्र में वाक्यों द्वारा अपनी बात को कह पाता है।
उत्तर – 5 वर्ष की उम्र में ।
प्रश्न 19- बालक सबसे पहले क्या बोलता है।
उत्तर – व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
प्रश्न 20- बालक सबसे पहले किसकी भाषा को पहचानता है।
उत्तर – बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
प्रश्न 21- कहॉ पर बालक सामाजीकरण के नियम स्वयं सीखता है।
उत्तर – खेल के मैदान में।
जैसे – आपस मे सहयोग करना , अपने क्रोध पर सयंम करना , त्याग करना ।
प्रश्न 22- बालक में नकारात्मक सोच कौन सी अवस्था मे उत्पन्न हो जाती है।
उत्तर – किशोर अवस्था में !
प्रश्न 23- क्षेत्र सिद्धान्त किस विद्वान ने दिया था ।
उत्तर – कर्टलेविन ने ।
प्रश्न 24- कर्ट लेविन कहॉ के वैज्ञानिक थे।
उत्तर – जर्मनी के ।
प्रश्न 25- गेस्टाल्ट वादी क्या है।
उत्तर – जर्मनी के विद्वानों का समूह जिसमे
1. कोहलर
2. कोफा
3. वर्दिमर
शामिल है
प्रश्न 26- कर्ट लेविन किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी ।
प्रश्न 27- क्षेत्र सिद्धान्त को किस-किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर – 1. संज्ञानात्मक क्षेत्र सिद्धान्त
2. स्थान मनोविज्ञान सिद्धान्ता
3. बाल दिशा मनोविज्ञान
प्रश्न 28- कर्ट लेविन के क्षेत्र सिद्धान्त मे क्षेत्र का अर्थ क्या है।
उत्तर – जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से है।
जैसे
1. शिक्षा का क्षेत्र
2. स्वाषथ्य का क्षेत्र
प्रश्न 29- अधिगम का श्रेणीक्रम सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – रार्बट गेने ने दिया ।
प्रश्न 30- रार्बट गेने किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी ।
प्रश्न 31- मानसिक आयु के माध्यम से बुद्धि को परिभाषित किसने किया ।
उत्तर – अल्फ्रेड बिने ने ।
इन्होने बताया कि बुद्धि दो प्रकार की होती है।
1. मानसिक आयु बुद्धि
2. वास्तविक आयु बुद्धि
प्रश्न 32- अल्फ्रेड बिने किस देश के निवासी थे ।
उत्तर – फ्रांस के ।
प्रश्न 33- अल्फ्रेड बिने किस विषय के प्रोफेसर थे ।
उत्तर – मनोविज्ञान के ।
प्रश्न 34- बुद्धि का एक कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – अल्फ्रेड बिने एवं उनके सहयोगीयो ने ।
1. स्टर्न
2. टरमन
3. साइमन
प्रश्न 35- बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – स्पीयर मैन ने ।
प्रश्न 36- बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त कौन कौन से है।
उत्तर – बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त
1. G कारक सिद्धान्त
2. S कारक सिद्धान्त
प्रश्न 37- बुद्धि का समूह कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – थस्टर्न ने ।
इनके अनुसार बुद्धि के 7 कारक होते है।
प्रश्न 38- बुद्धि का बहु कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – थार्नडाइक ने ।
प्रश्न 39- बुद्धि का बहु बुद्धि सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – गार्डनर ने ।
प्रश्न 40- बुद्धि का तरल व ठोस सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – R.B. कैटल ने ।
प्रश्न 41- कोहलर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी !
प्रश्न 42- चूहे पर अपना प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया।
उत्तर – स्किनर ने !
प्रश्न 43- स्किनर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – व्यवहार वादी !
प्रश्न 44- नये रचनात्मक कार्यो को सीखने पर कौन सा सिद्धान्त बल देता है।
उत्तर – अर्न्तद्रष्टि का सिद्धान्त !
प्रश्न 45- अर्न्तद्रष्टि का सिद्धान्त किस वैज्ञानिक ने दिया।
उत्तर – कोहलर ने !
प्रश्न 46- मानसिक रूप से मन्द बालको को सीखने पर कौन सा सिद्धान्त उपयोगी है।
उत्तर – शास्त्रीय अनुबन्ध सिद्धान्त !
प्रश्न 47- संज्ञानात्मक सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – ब्रूनर ने !
प्रश्न 48- ब्रूनर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी !
प्रश्न 49- कौन सा सिद्धान्त जीव विधि के हर क्षेत्र पर बल देता है।
उत्तर – क्षेत्रीय सिद्धान्त ।
प्रश्न 50- गेस्टाल्ट का अर्थ क्या है।
उत्तर – सम्पूर्ण या समग्र ।