Child Development One Liner For HPTET Exam

Facebook
WhatsApp
Telegram

Child Development One Liner For TET Exam

Child Development Concept pf Growthand development ,principle,dimensionand factor affecting One Liner For HPTET Exam||Child Development One Liner For CTET Exam||




  • मनोवैज्ञानिकों ने शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास को तीन भागों में बाँटा है:-1. शैशवावस्था 2. बाल्यावस्था 3. किशोरावस्था
  • समाजीकरण प्रक्रिया के प्रारम्भ होने की अवस्था है -शैशवावस्था
  • एक नवजात शिशु का कद (ऊँचाई होती है) –19.5 इंच
  •  एक नवजात शिशु का भार होता है-7 पाउंड
  • शैशवावस्था को सीखने का आदर्श काल कहा है -वेलेन्टाइन ने
  • सबसे तेज शारीरिक विकास होता है -शैशवावस्था में
  • विकास की प्रक्रिया होती है -गर्भावस्था से लेकर जीवन पर्यन्त तक शैशवावस्था में वृद्धि:–तीब्र  होती है
  • जन्म से किशोरावस्था तक की गतिविधियों को –बाल मनोविज्ञान कहते हैं
  •  शैशवावस्था में चार संवेग होते हैं -भय, क्रोध, प्रेम, पीड़ा
  • शैशवावस्था द्वारा जीवन का पूरा क्रम निश्चित होता है, कहा है -एडलर ने
  • मनुष्य को जो कुछ बनना होता है। प्रारम्भ के चार पाँच वर्षों में बन जाताहै, कधन है-सिंगमड फ्रायड
  • शैशवावस्था को बालक का कहा जाता है –निर्माण काल
  • नवजात शिशु में हड्डियों की संख्या लगभग होती है -270
  • कौन-सी अवस्था में दोहराने की प्रवृत्ति तीव्र होती है -शैशवावस्था
  • फ्रायड के अनुसार लड़कियों में कौन-सी ग्रन्थि पायी जाती है-इलेक्ट्रा ग्रन्थि
  •  जन्म के समय शिशु की औसत लम्बाई होती है -51.5 सेमी.
  •  नवजात शिशु का भार लगभग होता है –3 किलो ग्राम
  • कितने वर्ष में सभी दूध के दाँत निकल आते हैं:-1 
  •  जन्म के समय शिशु की धड़कन रहती है –अनियमित
  • हड्डियों में कौन-से तत्व पाये जाते हैं –कैल्शियम, फॉस्फोरस और खनिज तत्व
  •  कितने वर्ष का बच्चा सार्थक शब्दों का प्रयोग करने लगता है –3 वर्ष
  •  बालक के विकास की प्रक्रिया एवं विकास की शुरुआत होती है –जन्म या प्रसव पूर्व से
  • डाल्टन प्रणाली के जन्मदाता हैं –मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
  •  शैशवावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता है –मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार
  • मूर्त संक्रियात्मक अवस्था का काल होता है -7 वर्ष से 11 वर्ष
  •  मनोवैज्ञानिकों के अनुसार छटे बच्चों को किस आयु में स्कूल भेजना चाहिए :-5 वर्ष
  •  दूध के दाँत होते हैं -20
  •  जन्म के समय शिशु के मस्तिष्क का भार होता है -350 ग्राम
  • “शैशवावस्था में बच्चे का संवेगात्मक विकास होता है” –उत्तेजनापूर्ण
  • बाल्यावस्था की आयु होती है –6-12 वर्ष
  •  बाल्यावस्था में बालक होता है -बाह्य केन्द्रित
  •  क्रिया एवं खेल पर आधारित शिक्षा विधि है –माण्टेसरी शिक्षण विधि
  •  बाल्यावस्था में खेल की प्रकृति होनी चाहिए –सामूहिक
  •  बाल्यावस्था में बालक सम्पर्क रखता है -समवयस्क समलिंगियों से
  •  बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता है -सामूहिकता की भावना
  •  बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषता है –अधिगम की तीव्रता अपेक्षाकृत स्थिर विकास प्रक्रिया यथार्थवादी दृष्टिकोण
  •  बालिकाओं का भाषा विकास बालकों से आगे रहता है -बाल्यावस्था में
  • हड्डियों का विकास होता है –16 वर्ष तक
  •  12 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु होती है –किशोरावस्था 
  •  पूर्व-किशोरावस्था होती है –12 से 16 वर्ष
  •  उत्तर-किशोरावस्था होती है –17 से 19 वर्ष
  •  किशोरावस्था बड़े दबाव, तनाव तूफान तथा संघर्ष की अवस्था है, कहा है -स्टेनले हाल ने
  • अत्यन्त दुत एवं तीव्र विकास का काल है -पूर्व किशोरावस्था
  • किशोरावस्था में संवेग प्रायः होते हैं –अधिक उग्र
  • “किशोर ही वर्तमान की शक्ति और भावी आशा को प्रस्तुत करता है।” -क्रो एवं क्रो
  • किशोरावस्था को अंग्रेजी में कहते हैं –Adolescence
  •  संवेगात्मक विकास में किस अवस्था में तीव्र परिवर्तन होता है -किशोरावस्था
  • सामाजिक व्यवस्था में परिपक्वता किस काल में आती है -किशोरावस्था
  •  किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है -परिवर्तन
  •  किशोरावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता है –पूर्ण संवेगात्मक विकास के कारण स्थायित्व एवं समायोजन का अभाव
  •  किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है –संचय की प्रवृत्ति
  • संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ है –उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
  • किस अवस्था में आवेगों को तीन स्थिति उत्पन्न होती है -किशोरावस्था
  •  शक्तियों तथा संवेदनशीलता, अवलोकन, प्रत्ययीकरण, स्मृति, ध्यान, कल्पना, चिन्तन, बुद्धि, तर्क आदि में वृद्धि होना है -मानसिक विकास
  •  शिशु में कब भय एवं क्रोध से सम्बन्धित संवेग का विकास होने लगता है-एक वर्ष में
  •  गर्भावस्था (Conception Period) के सन्दर्भ में कथन सही नहीं है –गर्भावस्था में विकास की गति मन्द होती है
  •  विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार सम्बन्धित है –निरन्तरता का सिद्धान्त
  •  खिलौने की आयु कहा जाता है –पूर्व बाल्यावस्था
  •  विकास का अर्थ है –परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
  •  मनोविज्ञान के अनुसार बाल विकास की सबसे जटिल अवस्था है –किशोरावस्था
  •  वह अवस्था जिसमें शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास होता है, है –बाल्यावस्था
  •  शैशवावस्था की मुख्य विशेषता नहीं है -चिन्तन प्रक्रिया
  • बाल्यावस्था अवस्था होती है –बारह वर्ष तक
  •  विकास और वृद्धि से तात्पर्य है –आकार, सोच, समझ-कौशलों में वृद्धि
  •  सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है -बाल्यावस्था, पूर्व बाल्यावस्था, किशोरावस्था
  • बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धान्त के अनुसार सत्य कथन है –विकास सिर से पैर की ओर होता है
  •  वाइगोत्स्की (Vygotsky) ने बाल विकास के विषय में कहा है कि –यह सामाजिक अनुक्रिया का उत्पाद होता है
  • विकास का सिद्धान्त है -सभी की विकास दर समान नहीं होती
  • मानव विकास के क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है –शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और सामाजिक
  • विकास के किस काल को ‘अत्यधिक दबाव और तनाव का काल’ कहा गया है -किशोरावस्था
  • ‘बच्चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर अध्ययन करते हैं यह मत है —मैस्लो
  • शैशवावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता है -अनुकरणात्मक प्रवृत्ति का प्रभाव
  • अपने आप से प्रेम करने की प्रवृत्ति को कहते हैं –नार्सिसिज्म की प्रवृत्ति
  • . विकास ………. से की ओर बढ़ता है –सामान्य-विशिष्ट
  • किस प्रकार के विकास से एकाग्रता तथा सृजनात्मकता का सम्बन्ध है –बौद्धिक विकास
  •  मानसिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है –सीखना तथा परिपक्वन दोनों
  • बच्चे के विकास के सिद्धान्त को समझना शिक्षक की सहायता करता है –शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम शैलियों को प्रभावी रूप में सम्बोधित करने में
Child Development Concept pf Growthand development ,principle,dimensionand factor affecting One Liner For HPTET Exam||Child Development One Liner For CTET Exam||




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!