Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-1
||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-1||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-1||
1. मनोविज्ञान की विषय-वस्तु निम्नलिखित में से क्या है?
(A) आत्मा
(B) मानस
(C) मनुष्य
(D) व्यवहार
2. मनोविज्ञान प्रारम्भ में निम्न में से किस का अंग था?
(A) दर्शनशास्त्र
(B) तर्कशास्त्र
(C) भौतिकशास्त्र
(D) समाजशास्त्र
3. निम्नलिखित में से कौन-से मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान की परिभाषा चेतना के विज्ञान के रूप में करते हैं?
(A) विलियम जेम्स
(B) जेम्स सली
(C) विलियम वुन्ट
(D) ये सभी
4. निम्नलिखित में से कौन-से मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान मानते हैं?
(A) जे. बी. वाटसन
(B) पिल्सबरी
(C) विलियम मैक्डुगल
(D) उपरोक्त सभी
5. मनोविज्ञान की प्रकृति निम्न में से किस प्रकार की है?
(A) दार्शनिक
(B) कलात्मक
(C) वैज्ञानिक
(D) साहित्यिक
6. शिक्षा मनोविज्ञान जरूरी है-
(A) शिक्षक के लिये
(B) छात्र के लिये
(C) अभिभावक के लिये
(D) उपर्युक्त सभी के लिये
7. शिक्षा मनोविज्ञान सहायक है-
(A) अनुशासन में
(B) बाल विकास के ज्ञान में
(C) मूल्यांकन में
(D) सर्वांगीण विकास में
8. शिक्षा मनोविज्ञान सहायक है-
(A) स्वयं को समझने में
(B) बालक को समझने में
(C) शिक्षण विधियों के चयन में
(D) सम्पूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया में
9. यह परिभाषा किसकी है ? “मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।”
(A) डेविस
(B) स्किनर
(C) बी. एन. झा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. शिक्षा का अर्थ नहीं है-
(A) ‘सा विद्या या विमुक्तये’
(B) ‘ज्ञानं मनुजस्य तृतीयं नेत्रं’
(C) योग्यताओं का विकास
(D) शारीरिक विकास
||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-1||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-1||