Child Development,Pedagody & Psychology Question For HP TET Set-3
||Child Development,Pedagody & Psychology Question Answer For HP TET Set-3||Child Development,Pedagody & Psychology MCQ For HPTET Set-3||
1. बाल विकास के शैक्षिक निहितार्थ से सम्बन्धित नहीं है
(a) विद्यालय तथा समुदाय को जोड़ना
(b) प्रातः कालीन विद्यालयी सभाओं को सम्बोधित करना
(c) विद्यालय के बाग की देखभाल करना
(d) पिछड़े और गन्दे क्षेत्रों में लोगों की सेवा के लिए न जाना
2. आपकी कक्षा का एक छात्र कक्षा में काफी बात करता है। आप उसके विषय में पता करते हैं तथा पाते हैं कि वही छात्र अपने घर पर बहुत ही कम बात करता है, तो आप उस छात्र के विषय पर निम्न में से क्या विचार देंगे?
(a) विद्यालय प्रत्येक समय बच्चों को खूब बातें करने का अवसर देता है
(b) शिक्षकों की यह माँग है कि बच्चे विद्यालय में खूब बात करें
(c) उस बच्चे को उसका घर पसन्द नहीं है
(d) उस बच्चे के विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है
3. डोलार्ड और मिलर के अनुसार अधिगम को कितने प्रमुख अवयवों में बाँटा जा सकता है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
4. विकास की दिशा होती है
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) निश्चित व अनिश्चित दोनों प्रकार की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. आपकी कक्षा की एक छात्रा रजनी की लम्बाई पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 6 इंच बढ़ गई है उसके इस परिवर्तन को आप क्या कहेंगे?
(a) रजनी का विकास तेजी से हो रहा है
(b) रजनी में वृद्धि तेजी से हो रही है
(c) रजनी ज्यादा काम करने लगी है
(d) रजनी पढ़ाई में कमजोर होती जा रही है
6. विकास के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) विकास की प्रक्रिया एक निश्चित दिशा में होती है
(b) वृद्धि और विकास की क्रिया वंशानुक्रम और वातावरण का संयुक्त परिणाम है
(c) किसी बच्चे में वृद्धि और विकास की गति को ध्यान में रखकर उसके आगे बढ़ने की दिशा और स्वरूप के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है
(d) विकास हमेशा सामान्य से विशेष की ओर चलता है
7. “विकास प्राणी में प्रगतिशील परिवर्तन है, जो निश्चित लक्ष्यों की ओर निरन्तर निर्देशित होता रहता है।” यह कथन निम्न में से किसका है?
(a) हरलॉक
(b) जीन पीयाजे
(c) ड्रेवर
(d) फ्रॉयड
8. माता-पिता से सन्तानों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते हैं
(a) वंश
(b) वंशानुक्रम
(c) वातावरण
(d) इनमें से कोई नहीं
9. आनुवंशिकता के मूल संवाहक माने जाते हैं
(a) प्रोटीन
(c) जीन्स
(b) विटामिन्स
(d) कार्बोहाइड्रेटस
10. “वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का पूर्ण योग है।” निम्न में से किसका कथन है ?
(a) बी. एन. झा
(c) जीन पियाजे
(b) एच. ए. पेटरसन
(d) जेम्स ड्रेवर