Child Development,Pedagody & Psychology Question For HP TET Set-5
||Child Development,Pedagody & Psychology Question Answer For HP TET Set-5||Child Development,Pedagody & Psychology MCQ For HPTET Set-5||
1. जीन पियाजे कहाँ के निवासी थे?
(a) स्टॉकलैण्ड
(b) इग्लैण्ड
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) ग्रीनलैण्ड
2. पियाजे ने बच्चों के नैतिक विकास की कितनी अवस्थाओं की पहचान की है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
3. निम्न में से किसने “नैतिक वृद्धि की अवस्थाओं” की अवधारणा प्रस्तुत की है?
(a) कोहलबर्ग ने
(b) पियाजे ने
(c) एरिकसन ने
(d) स्किनर ने
4. “बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं।” निम्न में से किसका कथन है ?
(a) पियाजे
(b) सीयर्स
(c) फ्रॉयड
(d) रॉबर्ट
5. निम्न में से यह किसका कथन है कि “ज्ञानात्मक विकास नकल पर आधारित न होकर खोज पर आधारित होता है ?
(a) जीन पियाजे
(b) कोलबर्ग
(c) स्किनर
(d) व्यगोट्स्की
6. निम्नलिखित में से किसने बच्चों की अन्तः क्रियाओं को उनके विकास का मूल आधार माना है?
(a) लॉरेन्स कोलबर्ग
(b) लेव व्यगोट्स्की
(c) जीन पियाजे
(d) स्किनर
7. निम्न में से किसने “नैतिक विकास की अवस्था” के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) जीन पियाजे
(b) लॉरेन्स कोलबर्ग
(c) फ्रॉयड
(d) सीयर्स
8. आप एक शिक्षक के रूप में नियुक्त होकर किसी विद्यालय में जाते हैं। आप विद्यार्थियों की क्षमताओं को समझने के लिए निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का चुनाव करेंगे?
(a) सामाजिक दर्शन
(b) मीडिया – मनोविज्ञान
(c) शिक्षा – समाजशास्त्र
(d) शिक्षा मनोविज्ञान
9. बालकों के नैतिक विकास को समझने के लिए जीन पियाजे ने निम्न में से कौन-सी विधि को अपनाया?
(a) साक्षात्कार विधि
(b) तार्किक विधि
(c) जाँच पड़ताल विधि
(d) उपरोक्त सभी
10. ‘निमोनिक्स’ एक ऐसी व्यूह रचना है, जो
(a) स्मृति में नई सूचनाओं को पुनः स्मरण करने में सहायता करती है
(b) छात्रों को एक साथ जोड़कर एक साथ साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित करती है
(c) छात्रों को समूह में स्कूल छोड़कर भाग जाने के लिए प्रेरित करती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं