Table of Contents
ToggleClimate of Himachal Pradesh MCQ in Hindi
||Climate of Himachal Pradesh MCQ in Hindi||Climate of HP Question Answer in Hindi||
1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 2014 में मानसून बाद के सत्र में(अक्टूबर से दिसम्बर) सबसे अधिक वर्षा हुई?
(A) सिरमौर
(B) मण्डी
(C) सोलन
(D) काँगड़ा
2. निम्नलिखित में से किस जगह सबसे कम वर्षा होती है?
(A) बनीखेत
(B) चायल
(C) काजा
(D) तिस्सा
3. हिमाचल प्रदेश के कौन-से क्षेत्र में विविध प्रकार की फसलें उगाने की दृष्टि से पर्याप्त वर्षा होती है?
(A) पांगी और मंडी
(B) लाहौल और स्पीति
(C) किन्नौर
(D) चम्बा और काँगड़ा
4. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है?
(A) चेल
(B) नूरपुर
(C) धर्मशाला
(D) रामपुर
5. हिमाचल प्रदेश का (सबसे कम वर्षा वाला) शुष्कतम क्षेत्र है और यह ठंडा मरुस्थल कहलाता है?
(A) पांगी
(B) केलांग
(C) स्पीति
(D) पूह
6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उच्चतम वर्षा होती है?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
7. हिमाचल प्रदेश में कौन-से स्थल पर सबसे कम वर्षा होती है?
(A) स्पीति
(B) किन्नौर
(C) सिरमौर
(D) चम्बा
8. हिमाचल प्रदेश में वर्षा का औसत क्या है?
(A) 900 मिमी
(B) 1200 मिमी
(C) 1400 मिमी
(D) 1600 मिमी
9. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
(A) किन्नौर
(B) ऊना
(C) लाहौल-स्पीति
(D) हमीरपुर
10. ‘धर्मशाला’ में औसतन वार्षिक वर्षा होती है?
(A) 1600 मिमी
(B) 2500 मिमी
(C) 3400 मिमी
(D) 4500 मिमी
11. ‘स्पीति’ में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
(A) 50 मिमी
(B) 500 मिमी
(C) 1600 मिमी
(D) 200 मिमी
12. किस क्षेत्र में कम वर्षा होती है?
(A) मध्य हिमालय
(B) शिवालिक
(C) भीतरी हिमालय (ट्रांस हिमालय)
(D) उच्चतर हिमालय
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge