Table of Contents
ToggleComputer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-1
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-1||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-1||
1.ALU …… परिचालन सम्पन्न करता है ।
(a) लॉगरिद्म आधारित
(b)ASCII
(c) एल्गरिद्म आधारित
(d) अर्थमैटिक
(e) इनमें से कोई नहीं
2. माइक्रोप्रोसेसर जो कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे _____भी कहा जाता है।
(a) माइक्रोचिप
(b) मॅक्रोचिप
(c) मॅक्रोप्रोसेसर
(d) कॅलक्युलेटर
(e) सॉफ्टवेयर
3. इनफारमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है?
(a) वाक्य और पैराग्राफ
(b) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
(c) ग्राफिक शेप और फिगर
(d) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियां
(e) इनमें से कोई नहीं
4. कम्प्यूटर –
(1) आँकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है।
( 2 ) आँकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।
(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है
(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) सभी चारों
(e) इनमें से कोई नहीं
5. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में _____ शामिल हैं।
(a) डेटा का संकलन तथा निवेशन
(b) डाटा का संचयन
(c) डेटा संसाधन तथा इन्फॉर्मेशन का निर्गमान या पुनर्निगमन
(d) विपणन
(e) a, b, तथा c तीनों
6. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है?
(a) डेटा को
(b) संख्याओं को
(c) चिह्न को
(d) एकत्रित डेटा को
(e) एकत्रित चिह्न को
7. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह निम्नलिखित में कौन है
(a) मदरबोर्ड
(b) कोआर्डिनेशन बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
8.किसी बाहरी स्रोत से आती है कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में फिट की जाती है, उस सूचना को ……. कहते हैं?
(a) आउटपुट
(b)इनपुट
(c) थ्रूपुट
(d) रिपोर्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
9.कम्प्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित हैं____
(a) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी
(b) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव
(c) प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज
(d) ऑपरेटिंग प्रणाली व अॅप्लिकेशन
(e) कंट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
10. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
(a) लॉजिक यूनिट
(b) कंट्रोल यूनिट
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-1||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-1||