Table of Contents
ToggleComputer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-2
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-2||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-2||
11. कम्प्यूटर के संदर्भ में A.L.U का तात्पर्य है-
(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
12. कम्प्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि ……… सूचना को संसाधित करने वाला साधन भी है।
(a) गणितीय
(b) अगणितीय
(c) विपणन
(d) a तथा b दोनों
13. कम्प्यूटर में C.P.U क्या होता है ?
(a) कवर प्रोसेसिंग यूनिट
(b) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
14. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(a) डेटा का संग्रह
(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
(c) गणना कार्य करना
(d) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
(e) इनमें से कोई नहीं
15. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करताvहै।
(a) इंप्यूटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) कंट्रोलिंग
(d) अंडरस्टैंडिंग
(e) आउटपुटिंग
16. सीपीयू (CPU) का प्रमुख कार्य है
(a) प्रोग्राम अनुदेशों पर अमल करना
(b) डाटा/जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
(c) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
17. प्रोसेस्ड डाटा को कहते हैं—
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
18. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है—
(a) स्मृति
(b) कुंजी पटल
(c) सी० पी०यू०
(d) हार्ड डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
19. कम्प्यूटर के रचना-शिल्प में कौन-सी विशेषताएँ नहीं पाई जाती हैं?
(a) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते हैं
(b) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयोग किया जाता है।
(c) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है
(d)स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है
(e) इनमें कोई नहीं
20. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं है –
(a) डाटा-संकलन
(b) डाटा संचयन
(c) डेटा संसाधन
(d) डाटा-निर्गमन
(e) डाटा-आकलन
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-2||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-2||