Table of Contents
ToggleComputer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-3
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-3||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-3||
21. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण____ द्वारा किया जाता है।
(a) पेरीफेरल्स
(b) मेमोरी
(c) स्टोरेज
(d) इनपुट आउटपुट यूनिट
(e) CPU
22. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(a) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(b)डाटा को स्वीकार करना
(c) डाटा को प्रोसेस करना
(d) डाटा को स्टोर करना
(e) टेक्स्ट को स्कैन करना
23. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कम्प्यूटर द्वारा किए गये हो, कम्प्यूटर पर / मैं होते रहते हैं……….
(a) प्रणाली बोर्ड
(b) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) मदर बोर्ड
(e) मेमोरी
24. सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है ?
(a) मेमोरी रेगुलेशन यूनिट
(b) फ्लो कंट्रोल यूनिट
(c) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
(d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
25. कॉम्पेयर (Compare) है—
(a) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function )
(b) ए एल यू का लॉजिकल कार्य
(c) ए एल यू का इनपुट आउटपुट कार्य
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
26. मानव मस्तिष्क तथा कम्प्यूटर में किसकी दक्षता अधिक है ?
(a)मानव मस्तिष्क
(b) कम्प्यूटर
(c) दोनों में बराबर
(d)कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
27. A.L.U का पूरा नाम क्या है ?
(a) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट(Arithmetic logic unit)
(b) अरिथमैटिक लॉर्ज यूनिट (Arithmetic large unit)
(c) अरिथमैटिक लाँग यूनिट (Arithmetic long unit)
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
28. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा______ इन्फर्मेशन में परिवर्तित किए जाते हैं।
(a) नंबर
(b)प्रोसेसर
(c) इनपुट
(d) डेटा
(e) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग ……. में होती है।
(a) मेमोरी
(b) RAM
(c) मदरबोर्ड
(d) CPU
(e) इनमें से कोई नहीं
30. शब्द, आवाज, इमेजिस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते हैं उसे ……… के रूप में जाना जाता है।
(a) डिवाइस ड्राइवर्स
(b) डिवाइस रिडर्स
(c) इनपुट डिवाइसिस
(d) आउटपुट डिवाइसिस
(e) इनमें से कोई नहीं
||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-3||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-3||