Search
Close this search box.

Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-4

Facebook
WhatsApp
Telegram

Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-4

 ||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-4||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-4||



 31. _______कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है।

(a) डाटा

(b) मेमोरी

(c) आउटपुट

(d) इनपुट

(e) इनमें से कोई नहीं


32. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की

(2) सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की

(3) जनशक्ति के प्रशिक्षण की

(4) एक अत्याधुनिक संरचना की

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) सभी चारों

(e) इनमें से कोई नहीं


33. केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (C.P.U) के काम______हैं।

(a) अंकगणितीय परिकलन

(b) दो राशियों के मानों की तुलना

(c) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा की खोज करना

(d) a तथा b दोनों

(e) इनमें से कोई नहीं


34. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य (Basic operation) है –

(a) आंकिक कार्य (Arithmetic Operation)

(b) तार्किक कार्य (Logical Operation )

(c) डेटा संग्रह (Data Storage)

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


35. कम्प्यूटर क्या है)

(a) इलेक्ट्रॉनिक मशीन 

(b) पावर मशीन

(c) मानव मशीन

(d) विद्युत् मशीन

(e) इनमें से कोई नहीं


36. अर्थमैटिक ऑपरेशन……..

(a) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम का दूसरी डाटा आइटम से मिलान किया जाता है कि पहली आइटम दूसरी आइटम से बड़ी, बराबर या कम है।

(b) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक, पूर्वनिर्धारित क्राइटीरिया के अनुसार सॉर्ट करते हैं।

(c) AND, OR तथा NOT जैसे आपरेटरों के साथ कंडीशनों का प्रयोग करते हैं।

(d) में जमा, घटाना, गुणा और भाग होता है ।

(e) इनमें से कोई नहीं


37. प्रमुख मेमोरी _____के समन्वय से कार्य करती है।

(a) विशेष कार्य कार्ड 

(b)आरएएम (RAM)

(c) सीपीयू (CPU)

(d) इनटेल

(e) ये सभी


38. _____कच्चे तथ्य (रॉ फॅक्ट्स ) बताता है जबकि ……. से डाटा अर्थपूर्ण बना जाता है।

(a) सूचना, रिपोर्टिंग

 (b) डाटा, सूचना

(c) सूचना, बिट्स

(d) रिकॉर्ड, बाइट्स

(e) बिट्स, बाइट्स


39. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है-

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


40. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है?

(a) इनपुट डिवाईस

(b) आउटपुट डिवाईस

(c) केंद्रीय संसाधन एकक (CPU)

(d) स्मृति

(e) इंटरनेट


 ||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-4||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-4||

Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!