D.EL.ED CET Common Entrance Test Notification 2021-HPBOSE
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा Two years Diploma Elementary Education सत्र 2021-2023 के लिए Common Entrance Test-2021 (D.EL.Ed. CET-21) की परीक्षा के आयोजन हेतु अभ्यार्थी दिनांक 05.06.2021 से 25.06.2021 तक ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। उक्त परीक्षा दिनांक 18.07.2021 को प्रातः 11.00 से 1.00 बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केन्द्र।में आयोजित की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग(General & its sub categories) के लिये आवेदन शुल्क रूपये 600/तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBc /PHH को लिये रूपये 400/- निर्धारित किया गया है, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश Prospectus/ Instructions) www.hpbose.org पर उपलब्ध हैं व अधिक जानकारी हेतु बोर्ड कार्यालय के नंबर 01892-242192, पर सम्पर्क कर सकते है।
👉CLick Here For Official Notification
👉Click Here For Prospectus 2021