Daily Current Affairs 01 April 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Daily Current Affairs 01 April  2022

 ||Daily Current Affairs 01 April  2022||National Current Affairs 01 April 2022||International Current Affairs 01 April  2022|| 

👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF 


Q1. हाल ही में किस देश ने सेमीकंडक्टर चिप्स निर्माण के लिए 52 बिलियन डॉलर की सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक विधेयक को  मंजूरी दी है?

Which country has recently approved a bill to provide subsidy of $52 billion for manufacturing semiconductor chips?

A. भारत

B. अमेरिका

C .ऑस्ट्रेलिया

D. ब्रिटेन

Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • 49वीं समानांतर रेखा अमेरिका और कनाडा को अलग करती है।
  • विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन शिकागो में है।
  • फ्लोरिडा जलसंधि मेक्सिको की खाड़ी और अटलांटिक सागर को जोड़ता है तथा अमेरिका को वेस्टइंडीज से अलग करता है।
  • अमेरिका का वाशिंगटन शहर पोटोमेक नदी’ और न्यूयॉर्क शहर ‘हडसन नदी’ के किनारे बसा है
  • अमेरिका की राजधानी- वाशिंगटन डी सी
  • अमेरिका के राष्ट्रपति- जो बाइडन (46वें)
  • उपराष्ट्रपति- कमला हैरिस (49वीं)
  • संसद- कॉन्ग्रेस
  • मुद्रा- डॉलर

Q2. किस देश के शोधकर्ताओं ने हाल ही में पहली बार मानव रक्त में ‘माइक्रोप्लास्टिक’ नामक प्लास्टिक के छोटे कणों की खोज की है?
Researchers from which country have recently discovered tiny particles of plastic called ‘microplastic’ in human blood for the first time?
A. नीदरलैंड
B. अमेरिका
C. भारत
D. जर्मनी


Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • . नीदरलैंड के प्रधानमंत्री- मार्क स्टे
  • नीदरलैंड की राजधानी- एम्स्टर्डम
  • नीदरलैंड की मुद्रा- यूरो और यूएस डॉलर

Q3. रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हाल ही में 3,887 करोड़ रुपए की लागत से कितने स्वदेश हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) की खरीद की मंजूरी दी है?
The Cabinet Committee on Defense Affairs has recently approved the purchase of how many indigenous Light Combat Helicopters (LCH) at a cost of Rs 3,887 crore?
A. 25
B. 15
C. 10
D. 30

Q4. हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष में रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक ‘डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी’ स्थापित करने की घोषणा की है?
Which country has recently announced to set up a ‘Defense Space Command Agency’ to counter the growing influence of Russia and China in space?
A. उत्तर कोरिया
B. दक्षिण कोरिया
C. फ्रांस
D. ऑस्ट्रेलिया

 Explanation:-
-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
  • ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप विश्व का सबसे छोटा तथा सबसे कम जनसंख्या वाला महाद्वीप है।
  •  ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को ‘लैंड ऑफ कंगारू’, ‘द लैंड ऑफ गोल्डन फ्लीस’ और ‘प्यासी भूमि का देश’ कहा जाता है।
  • मरे और डार्लिंग, ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख नदियां हैं।
  • माउंट कोसियुज्को, ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है।
  • विश्व प्रसिद्ध “ग्रेट बैरियर रीफ” ऑस्ट्रेलिया में स्थित है।
  •  ‘डाउंस’ घास का मैदान ऑस्ट्रेलिया में है।
  •  ऑस्ट्रेलिया की राजधानी- कैनबरा
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री- स्कॉट मॉरिसन
  • ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा- ऑस्ट्रेलियन डॉलर

Q5. केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता (DA) में कितने प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दी है?
The Central Government has recently approved what percentage increase in Dearness Allowance (DA) to central employees and pensioners?
A. पांच प्रतिशत
B. सात प्रतिशत
C. तीन प्रतिशत
D. चार प्रतिशत


Q6. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 2020-21 में कुल बागवानी फसल उत्पादन कितना था?
According to the Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, what was the total horticulture crop production in 2020-21?
A. 234.60 मिलियन टन
B. 184.50 मिलियन टन
C. 334.60 मिलियन टन
D. 280.10 मिलियन टन

Q7. ‘जिंगकिएंग जेरी: लिविंग रूट ब्रिज’ (Jingkieng Jri: Living Root Bridges) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है, यह किस राज्य में है?
‘Jingkieng Jri: Living Root Bridge’ has been included in the tentative list of UNESCO World Heritage Site, it is in which state?
A. बिहार
B. मिजोरम
C. सिक्किम
D. मेघालय

Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • UNESCO- United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन)
  •  यूनेस्को की स्थापना- 16 नवंबर 1945
  • मुख्यालय- पेरिस
  • यूनेस्को की महानिदेशक- ऑड्रे एजोले
  •  पेरिस में स्थित अन्य संगठन-: आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ; स्मारकों और स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय परिषद (International Council on Monuments and Sites- ICOMOS)

Q8. हाल ही में भीषण आग लगने के कारण सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) चर्चा में देखा गया, यह टाइगर रिजर्व किस जिले में स्थित है?
Recently Sariska Tiger Reserve was seen in the discussion due to the massive fire, in which district is this Tiger Reserve located?
A. जोधपुर
B. बकलोह
C. अलवर
D. कोटा
-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
  • 2018 के बाघ जनगणना के अनुसार भारत में सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदेश में है।
  • भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व नागार्जुन सागर श्रीशैलम टागर रिजर्व है जो कि, आंध्र प्रदेश के नाल्लामलाई पर्वत पर स्थित है
  •  भारत का सबसे छोटा टाइगर रिजर्व पेंच टाइगर रिजर्व है जो कि, मध्य प्रदेश में है।
  • नामदफा टाइगर रिजर्व विश्व का सबसे ऊंचा टाइगर रिजर्व है जो कि अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं।
Q9. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भीम बहादुर गुरुंग का 92 साल की उम्र में निधन हो गया?
Recently which state’s former Chief Minister Bhim Bahadur Gurung passed away at the age of 92?
A. असम
B. सिक्किम
C. नागालैंड
D. मिजोरम

Q10. RBI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 तक भारत के 27 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और वितीय संस्थानों द्वारा कुल कितने करोड़ रुपये की धोखाधड़ी दर्ज की गई?
A. 34,097 करोड़ रुपये
B. 32,000 करोड़ रुपये
C. 30,047 करोड़ रुपये
D. 20,100 करोड़ रुपये

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • इस रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक में सबसे ज्यादा 4,820 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी दर्ज की गई
  • RBI की स्थापना- 01 अप्रैल 1935
  •  RBI का मुख्यालय- मुम्बई
  •  RBI के गवर्नर- शक्तिकांत दास (25वें)

Q11. केन्द्र सरकार ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के कामकाज में सहायता और सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर ऋण हेतू समझौता किया है?
The Union Government has signed a loan agreement with the World Bank for how many million dollars to aid and improve the functioning of the country’s Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs)?
A. 200 मिलियन डॉलर
B. 700 मिलियन डॉलर
C. 350 मिलियन डॉलर
D. 500 मिलियन डॉलर
आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र के ब्रैटन वुड्स सम्मेलन में की गई थी। 
  • विश्व बैंक का मुख्यालय- वाशिंगटन डी सी
  •  विश्व बैंक के अध्यक्ष (President)- डेविड मल्पास
  • विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक & CFO- अंशुला कांत

Q12. ‘ट्रांसजेंडर की दृश्यता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Transgender Day of Visibility प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
When is the ‘International Day of Transgender Visibility’ observed every year?
A. 31 मार्च
B. 01 अप्रेल
C. 30 मार्च
D. 02 अप्रैल


Q13.2022 का ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ किसने लॉन्च किया है?
Who has launched the 2022 ‘Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain’?
A. नरेन्द्र मोदी
B. रामनाथ कोविंद
C. गजेन्द्र सिंह शेखावत
D. बैंकेया नायडू

Q14. डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, लगातार 5वीं बार भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बनें
Who has become India’s Most Valuable Celebrity for the 5th time in a row, according to Duff & Phelps’ Celebrity Brand Valuation Report 2021
A. अक्षय कुमार
B. शाहरूख खान
C. विराट कोहली
D. अमिताभ बच्चन


Q15. संसद ने हाल ही में किस समुदाय को अनुसूचित जाति (SC) से निकालकर अनुसूचित जनजाति (ST) की श्रेणी में रखने वाले विधेयक को मंजूरी दी है?
Parliament has recently approved a bill to exclude which community from Scheduled Caste (SC) and keep it in the category of Scheduled Tribe (ST)?
A. पासी
B. रजवार
C. भोगता
D. मुसहर

Explanation
  •  इसके अलावा झारखंड के देश्वरी, गंझू, दौतलबंदी (द्वालबंदी), पटबंदी, राउत, मझिया, खैरी (खीरी), तामरिया (तमाड़िया) और पूरन समुदायों को भी अनुसूचित जनजाति की सूची में डाला गया है।

New Test Series

👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)

👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)

Our Products:-
👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

 ||Daily Current Affairs 01 April  2022||National Current Affairs 01 April 2022||International Current Affairs 01 April  2022|| 

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!