Daily Current Affairs 01 february 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Daily Current Affairs 01 february  2022

 ||Daily Current Affairs 01 february  2022||National Current Affairs 01 february  2022||International Current Affairs 01 february  2022|| 

👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF

Q1. निम्न में से किस कंपनी ने 12,100 करोड़ रुपए में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण किया है?

Which of the following company has acquired Neelachal Ispat Nigam Limited (NINL) for Rs 12,100 crore?

A.टाटा स्टील

B. जिंदल स्टील

C. JSW स्टील

D. एस्सार स्टील

आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण.

  •  टाटा स्टील की स्थापना- 26 अगस्त 1907 (जमशेदपुर, झारखंड)
  • . संस्थापक- जमशेदजी टाटा
  •  मुख्यालय- मुम्बई
  • . टाटा स्टील के MD & CEO- टी वी नरेन्द्रन
  • . टाटा ग्रुप के चेयरमैन- नटराजन चन्द्रशेखरन


Q2. फील्ड हॉकी टूर्नामेंट “महिला पैन अमेरिकन कप 2022” (Women’s Pan American Cup) का खिताब किसने जीता है?

Who has won the title of field hockey tournament “Women’s Pan American Cup 2022”?

A.अर्जेटिना

B. चिली

C. ब्राजील

D. कोलंबिया


Explanation:-

  •  2022 महिला पैन अमेरिकन कप का यह छठा संस्करण था।
  •  यह टूर्नामेंट चिली के सैंटियागो में आयोजित किया गया था।

 आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण. 

  • अर्जेंटिना की राजधानी- ब्यूनस आयर्स
  •  राष्ट्रपति- अल्बर्टो फर्नांडिस
  •  मुद्रा- पेसो
  •  पेसो मुद्रा वाले अन्य देश- फिलीपींस, चिली, कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक, क्यूबा और मेक्सिको

Q3. 150 गांवों को ‘उत्कृष्टता के गांवों’ (Village of Excellence) में बदलने के लिए भारत ने किसके साथ समझौता किया है?
With whom has India signed an agreement to convert 150 villages into ‘Villages of Excellence’?
A. ग्रीस
B. इटली
C. स्पेन
D. इजराइल

Explanation:-
  • इस समझौते के तहत इज़राइल भारतीय कृषि को अधिक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए तकनीकी सहायता और अन्य विशेषज्ञता प्रदान करेगा।
  • .इसके अलावा हाल ही में इजरायल ने भारत के 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र (CoE) स्थापित किए हैं।

इजराइल के बारे में

  •  इज़राइल दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट्र है।
  • . इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां लड़के और लड़कियों को हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद ट्रेनिंग के लिए मिलिट्री सर्विस जॉइन करना अनिवार्य है।
  • . मृत सागर (Dead Sea) इज़रायल और जॉर्डन के बीच स्थित है।
  • – इज़राइल की राजधानी- जेरूसलम
  • . इज़राइल के राष्ट्रपति- इस्साक होंग
  • . इज़राइल के प्रधानमंत्री- नफ्ताली बेनेट
  • . इज़राइल की गुप्तचर एजेंसी का नाम- मोसाद
  • . इज़राइल की संसद- नेसेट
  • . इज़राइल की मुद्रा- न्यू शेकेल

Q4. हाल ही में लॉन्च पुस्तक “Fearless Governance” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the recently launched book “Fearless Governance”?
A. चेतन भगत
B. सुशील चन्द्र
C. किरण बेदी
D.अमिताभ कांत


Q5. 5 लाख भारतीय महिलाओं के नेतृत्व वाले छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए उद्योग निकाय फिक्की ने किसके साथ समझौता किया है?
Industry body FICCI has tied up with whom to support 5 lakh Indian women-led small businesses?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गूगल
c. मेटा
D. नीति आयोग

आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण-:
  • FICCI- Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry
  •  फिक्की की स्थापना- 1927
  •  फिक्की का मुख्यालय- नई दिल्ली
  •  फिक्की के अध्यक्ष- संजीव मेहता
  • फिक्की के महासचिव- दिलीप चेनॉय
  • फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ (Meta) है।
  •  फेसबुक के संस्थापक- मार्क जुकरबर्ग और एडुआर्डो सेवरिन
  • . फेसबुक का मुख्यालय- कैलिफोर्निया, USA
  • . फेसबुक के CEO- मार्क जुकरबर्ग

Q6. हाल ही में “विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस” (World Neglected Tropical Diseases Day) कब मनाया गया?

When was the “World Neglected Tropical Diseases Day” observed recently?
A. 31 जनवरी
B. 28 जनवरी
C. 01 फरवरी
D. 30 जनवरी

उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD)-:
  •  NTD संक्रमण का एक समूह है जो अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के विकासशील क्षेत्रों के उस उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में सामान्य है, जहाँ लोगों के पास स्वच्छ पानी या मानव अपशिष्ट के निपटान के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है।
  •  यह रोग विभिन्न प्रकार के रोगजनकों जैसे-वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोज़ोआ और परजीवी के कारण होता हैं।
  •  NTD के उदाहरण-: सर्पदंश का जहर, खुजली, जम्हाई, ट्रेकोमा, लीशमैनियासिस और चगास रोग इत्यादि।
Q7. केन्द्रीय MSME मंत्रालय के अनुसार, सबसे अधिक अनुसूचित जाति MSME उद्यमियों के मामले में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
According to the Union Ministry of MSME, which state tops in terms of maximum number of SC MSME entrepreneurs?
A.महाराष्ट्र
B.तमिलनाडू
C. राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश

Explanation:-

  • 96,805 उद्यमों के साथ अनुसूचित जाति के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या महाराष्ट्र में सर्वाधिक है।
  •  42,997 उद्यमों के साथ तमिलनाडु दुसरे और 38,517 उद्यमों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

      Q8. सर्जियो मटेरेला किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए
      Sergio Mattarella was elected President of which country for the second time in a row?
      A. फ्रास
      B. इटली
      C. चेक गणराज्य
      D. क्रोएशिया


       आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण-:
      • . इटली की राजधानी- रोम
      • . इटली के राष्ट्रपति- सर्जियो मैटेरेला
      • . इटली के प्रधानमंत्री- मारियो द्राधी
      • . इटली की मुद्रा- यूरो
      • . रोम में स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन- खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)

      Q9. भारतीय रेलवे ने आजादी के 75 साल बाद पहली बार की किस राज्य को मालगाड़ी कनेक्टिविटी से जोड़ा है?
      Indian Railways has connected which state with goods train connectivity for the first time after 75 years of independence?
      A. बिहार
      B. सिक्किम
      C. गोवा
      D. मणिपुर

      Explanation:-
      •  मणिपुर में पहली पैसेंजर ट्रेन 2016 में शुरू की गई थी।
      • केन्द्रीय रेल मंत्री- अश्विनी वैष्णव
      • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO- विनय कुमार त्रिपाठी

      Q10. 30-31 जनवरी 2022 को किस राज्य/UT में दो दिवसीय “स्पितुक गुस्टर उत्सव” मनाया गया?
      In which state/UT was the two-day “Spituk Guster Utsav” celebrated from 30-31 January 2022?
      A. हिमाचल प्रदेश
      B. लद्दाख
      C. दिल्ली
      D. मिजोरम

      Explanation:-
      •  “स्पितुक गुस्टर उत्सव” लद्दाख में आयोजित होनेवाला एक वार्षिक शीतकालीन उत्सव है।
      • . “स्पितुक गुस्टर उत्सव” लेह जिले के प्रसिद्ध मठ ‘स्पितुक मठ’ में मनाया जाता है।

      Q11. निम्न में से किस इस्लामिक देश में हाल ही में पहली बार योग महोत्सव आयोजित किया गया?
      In which of the following Islamic country, Yoga Festival was organized for the first time recently?
      A. मोरक्को
      B.उज्बेकिस्तान
      C. बांग्लादेश
      D. सऊदी अरब

      .Explanation:-
      • इस योग महोत्सव का आयोजन सऊदी अरब ओलंपिक समिति द्वारा सऊदी योग समिति के सहयोग से किया गया था।
      • . सऊदी अरब ने एक “योग प्रोटोकॉल (मानक)” की स्थापना के लिए 2021 में भारत के साथ समझौता किया था।
      • .सऊदी अरब की राजधानी- रियाद
      • . सऊदी अरब के किंग- सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद
      • . सऊदी अरब के राजकुमार- मुहम्मद बिन सलमान
      • . सऊदी अरब की मुद्रा- सऊदी रियाल


      Q12. मुंबई स्थित ऑनलाइन गेमिंग कंपनी “गेम्स 24×7” के ब्रांड अंबेसडर कौन बने हैं?
      Who has become the brand ambassador of Mumbai based online gaming company “Games 24×7”?
      A. ऋतिक रोशन
      B. शैफाली वर्मा
      C. राजकुमार राव
      D. रणबीर सिंह

      Our Products:-

      👉HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 2021 -2022:- CLICK HERE
      👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
      👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
      👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
      👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
      👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
      👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

       ||Daily Current Affairs 01 february  2022||National Current Affairs 01 february  2022||International Current Affairs 01 february  2022|| 

      Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



                   Join Our Telegram Group

      1000 HP GK MCQ QUESTION
      Sorry this site disable right click
      Sorry this site disable selection
      Sorry this site is not allow cut.
      Sorry this site is not allow copy.
      Sorry this site is not allow paste.
      Sorry this site is not allow to inspect element.
      Sorry this site is not allow to view source.
      error: Content is protected !!